advertisement
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार नहीं बन पाई. शिवसेना राज्य में पहली बार अपना सीएम देखने का ख्वाब पाले हुई थी और बीजेपी को यह मंजूर नहीं था. सीएम पद दोनों की सत्ता साझेदारी की राह का रोड़ा बन गया. सबसे ज्यादा सीट जीतकर भी बीजेपी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने का ऑप्शन छोड़ दिया. वहीं हरियाणा में उसने जननायक जनता पार्टी के साथ सरकार बनाना मंजूर कर लिया.
बीजेपी चीफ अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि सीएम पद की मांग के साथ ही शिवसेना की कुछ ऐसी शर्तें थीं, जिन्हें माना नहीं जा सकता था. क्या शिवसेना की शर्तें इतनी कड़ी थीं कि बीजेपी को इन्हें मानना बिल्कुल असंभव था. तो क्या यह मानना पड़ेगा कि शिवसेना के मुकाबले हरियाणा में जननायक जनता पार्टी की शर्तें आसान थीं? क्या हरियाणा में सिर्फ दस एमएलए वाले जेजेपी को सत्ता में बड़ी हिस्सेदारी देना बीजेपी के लिए आसान था?
जेजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सरकार में 11 अहम विभाग दिए गए हैं. दुष्यंत चौटाला को आबकारी एवं कराधान, उद्योग, श्रम एवं रोजगार, नागरिक उड्डयन, लोक निर्माण विभाग, विकास एवं पंचायत, पुरातत्व संग्रहालय, पुनर्वास और कंसोलिडेशन विभाग दिए गए हैं.
दुष्यंत चौटाला की ओर से बीजेपी के सामने शर्त रखी गई थी कि जेजेपी को डिप्टी सीएम का पद चाहिए और तीन मंत्री पद . बीजेपी को इसमें को कोई दिक्कत नहीं दिखी और दोनों ही शर्तें मान ली गयीं. सब कुछ तय होते ही अमित शाह सबके साथ सामने आए और बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार बनाए जाने का फैसला कर गए. लेकिन महाराष्ट्र में अमित शाह शिवसेना की शर्तें मानने को तैयार नहीं हैं. लगता है कि उन्हें शिवसेना पर भरोसा नहीं था. वरना थोड़ी भी गुंजाइश होती तो वह इतने अहम राज्य की बाजी हाथ से नहीं जाने देते.
ये भी पढ़ें : शिवसेना-NCP-कांग्रेस में सरकार के एजेंडे पर बनी सहमति
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Nov 2019,10:40 PM IST