advertisement
बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, ''आज (26 दिसंबर को) राहुल गांधी जी ने कुछ ट्वीट किया है और जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है वो बहुत आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा है कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है. मुझे लगता है राहुल गांधी से भद्रता और अच्छी भाषा की अपेक्षा करना ही गलत है.''
पीएम मोदी ने हाल ही में एक रैली के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) को लेकर कहा था,‘’कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा. कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए. एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट और NRC है क्या?‘’
इसके साथ ही उन्होंने कहा था,
संबित पात्रा ने 26 दिसंबर को कहा, ''प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ऐसा कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, जिसमें NRC के बाद हिंदुस्तान के मुसलमानों को रखा जाएगा. ये झूठ फैलाया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री जी ने क्या झूठ बोला है?
इसके साथ ही पात्रा ने कहा,
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''गुवाहटी हाई कोर्ट में हुए एक केस के अनुसार कोर्ट ने माना है कि 2009 में जो पत्रक उस समय के गृह मंत्रालय ने जारी किया था, उसके अंदर डिटेंशन सेंटर और उसमें लोगों को रखने के नियम हैं. कोर्ट स्पष्ट कहता है कि ये सब तब के गृह मंत्रालय के अनुसार हुआ था.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Dec 2019,02:28 PM IST