मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल में प्रशासन का हुआ राजनीतिकरण, अब आएगी सुनामी- नड्डा

पश्चिम बंगाल में प्रशासन का हुआ राजनीतिकरण, अब आएगी सुनामी- नड्डा

नड्डा ने कहा- ममता बनर्जी के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
नड्डा ने कहा- ममता बनर्जी के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है
i
नड्डा ने कहा- ममता बनर्जी के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है
(फोटो: Twitter/BJP)

advertisement

बीजेपी का मिशन पश्चिम बंगाल शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बंगाल में हैं. उन्होंने बंगाल के बर्धमान से अपनी यात्रा की शुरुआत की और रोड शो समेत तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद देर शाम जेपी नड्डा ने मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी आ रही है और ममता बनर्जी के पैरों तले जमीन खिसक रही है.

प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ

नड्डा ने सबसे पहले उनके काफिले पर हुए हमले का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने उस घटना का कड़ा नोटिस लिया और यहां की जवाबदेही भी तय हुई. अब मैं यहां आया हूं तो कुछ तो अच्छा हुआ है. यहां कुल मिलाकर प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है. यहां राजनीति का अपराधीकरण भी हो गया है.

नड्डा ने कहा कि जब मुझ जैसे व्यक्ति पर प्वाइंट जीरो से अटैक किया जा सकता है तो इससे साफ होता है कि आम आदमी के लिए क्या व्यवस्था होगी. कुल मिलाकर 300 बीजेपी समर्थकों ने अब तक जान गंवाई है. मैंने खुद 100 बीजेपी समर्थकों का बाग बाजार के घाट पर तर्पण किया था. मेरे पहले दौरे और आज के दौर के बीच करीब 8-9 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. ये टीएमसी के लोगों ने किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसानों का भी किया जिक्र

नड्डा ने बर्धमान में किसानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में किसानों का हाल बुरा है. यहां इनकम की दृष्टि से किसान 24वें स्थान पर है. उसी तरह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यहां लागू नहीं है. लगभग 26 लाख किसानों ने अपने आपको रजिस्टर कराया है, लेकिन ममता जी बाधा बनकर खड़ी हैं. करीब 76 लाख परिवारों को ये मदद मिलनी है.

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि, 40 हजार ग्राम सभाओं में बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे. ग्राम सभाएं करेंगे और किसानों से एक मुट्ठी अनाज लेंगे. आज मैंने भी 4 घरों से एक मुट्ठी अनाज लिया और सौगंध खाई कि हमारी सरकार आते ही आपको किसान सम्मान निधि से सम्मानित करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में लाया जाएगा.

नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उतरने के बाद उन्हें यहां की जनता का जोरदार स्वागत मिला. बंगाल के लोगों में उत्साह है. उन्होंने कहा कि लोग अब डर से निकलकर सड़क पर हैं. ये एक आंधी है और आने वाले समय में सुनामी में बदलेगी. नड्डा ने कहा कि बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है और ममता जी की धरती पांव के नीचे से अब खिसक चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT