advertisement
बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार (13 मार्च) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 72 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. पार्टी ने सूची में 30 मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर दूसरे को मौका दिया है. बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने जिन 72 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसमें हिमाचल प्रदेश से 2, कर्नाटक से 20, हरियाणा से 6, मध्य प्रदेश से 5, महाराष्ट्र से 20, गुजरात से 7, तेलांगना से 6, उत्तराखंड और दिल्ली से 2-2, त्रिपुरा और दादर नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवार शामिल हैं.
बीजेपी ने कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से 20 पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए. जिसमें पार्टी ने आठ नए चेहरे लाए हैं और नौ मौजूदा सांसदों को बदल दिया है.
कर्नाटक के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. प्रताप सिम्हा वही सांसद हैं, जिनके संसद पास के सहारे 13 दिसंबर 2023 को कुछ लोग संसद में घुस गए थे.
कर्नाटक में पार्टी ने कद्दावर नेता जीएम सिद्देश्वर की जगह उनकी पत्नी गायत्री सिद्देश्वर को टिकट दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा कारनदलाजे को उडुपी चिकमंगलूर सीट से हटाकर बेंगलुरु नॉर्थ सीट से टिकट दे दिया गया है. उडुपी चिकमंगलूर सीट से कोटा श्रीनिवास पूजारी को टिकट मिला है.
कर्नाटक बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को दक्षिण कन्नड़ सीट से हटा दिया गया है जबकि सेना में सेवा दे चुके बृजेश चौटा को उनकी जगह टिकट दी गई है. जबकि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को कर्नाटक के धारवाड़ से फिर से मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी की अब तक की लिस्ट में दिल्ली के 6 सांसदों का टिकट काट दिया गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में दिल्ली के 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने चांदनी चौक से मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) का टिकट काट कर प्रवीण खंडेलवाल को दे दिया. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. दिल्ली के 7 बीजेपी सांसदों में से अकेले मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचा पाए हैं.
पश्चिमी दिल्ली सीट पर भी पार्टी ने फेरबदल किया है. इस सीट पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अब तक सासंद थे लेकिन पार्टी ने 2024 लोकसभा के लिए कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है. दक्षिणी दिल्ली सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काट कर रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया.
नई दिल्ली सीट से मंत्री और सासंद मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज को टिकट मिला है. पूर्वी दिल्ली सीट से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा को टिकट मिला है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गायक हंसराज हंस की जगह अब की बार योगेन्द्र चंदोलिया चुनावी ताल ठोकेंगे.
हरियाणा से पार्टी ने दो सांसदों का टिकट काट दिया है. करनाल से संजय भाटिया का टिकट काट दिया गया है. उनके जगह हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को टिकट मिला है.
टिकट कटने के बाद संजय भाटिया ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय मनोहर लाल खट्टर जी को करनाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई."
सिरसा लोकसभा सीट से सुनीता दुग्गल का टिकट काट दिया गया और उनकी जगह पर अशोक तंवर चुनाव लड़ेंगे.
महाराष्ट्र में बीजेपी में दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें 6 सीटों पर नए चेहरे पर भरोसा जताया गया है. बीजेपी ने नागपुर से एक बार फिर नितिन गडकरी को मैदान में उतारा है.
जलगांव सीट से उन्मेश पाटिल को हटाकर स्मिता वाघ को मैदान में उतारा गया है. वहीं अकोला सीट से संजय धोत्रे का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह अनुप धोत्रे को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है.
मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट पर मनोज कोटक को ड्रॉप किया गया और मिहिर कोटेचा को बीजेपी ने टिकट दिया है. पुणे से गिरीश बापट को हटाकर मुरलीधर मोहोल को लोकसभा का टिकट मिला है.
गुजरात के लिए दूसरी सूची में सात मौजूदा सांसदों में से केवल तीन को ही रिपीट किया गया है. केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश की जगह मुकेश दलाल को टिकट दिया है.
तेलंगाना, जहां बीजेपी ने पिछली बार केवल चार सीटें जीती थीं, वहां एक सांसद को दोबारा टिकट दिया गया है और एक का टिकट कैंसिल कर दिया गया है. आदिलाबाद सीट पर बीजेपी ने सासंद सोयम बापू राव का टिकट काट दिया है.
दूसरी सूची में घोषित मध्य प्रदेश के पांच उम्मीदवारों में से दो सांसदों को रिपीट किया गया है और दो को हटा दिया गया है. एक नए उम्मीदवार, विवेक साहू को छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में नकुल नाथ के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा, जो 2019 में राज्य में बीजेपी द्वारा हारी गई एकमात्र सीट थी.
दूसरी सूची में हिमाचल के लिए नामित दोनों सांसदों को फिर से टिकट मिला है,जिसमें हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं जबकि उत्तराखंड से दोनों प्रत्याशी को बदल दिया गया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी का फोकस मिशन 370 पर है इसलिए पार्टी ने दोनों लिस्ट मिलाकर 63 सांसदों का पत्ता साफ कर दिया है.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 33 सांसदों के टिकट काटे थे. 110 सांसदों को रिपीट किया था. दूसरी लिस्ट में 30 सांसदों के टिकट काटे और 30 सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया. अभी तक बीजेपी 267 सीटों पर 63 सांसदों के टिकट काट चुकी है और 140 सांसदों को रिपीट किया है.
पहली लिस्ट में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन, रमेश बिधूड़ी और प्रज्ञा ठाकुर जैसे दिग्गजों का टिकट काटा था.
वहीं, गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined