ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की दूसरी लिस्ट में 72 नाम, करनाल से खट्टर तो नागपुर से नितिन गडकरी को लोकसभा टिकट

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 195 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72 नामों का ऐलान किया है. दूसरी लिस्ट में 3 पूर्व मुख्यमंत्री को बीजेपी ने मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी लिस्ट में कौन-कौन से बड़े नाम शामिल?

एक दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से मैदान में उतारा गया है. पीयूष गोयल पहली बार चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से और पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के बीड से मैदान में उतारा गया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गडकरी को शिवसेना में आने का खुला ऑफर दिया था.

बीजेपी के मीडिया सेल के प्रमुख और वर्तमान में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को उत्तराखंड के गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.

  • मनोहर लाल खट्टर: करनाल (हरियाणा)

  • नितिन गडकरी: नागपुर (महाराष्ट्र)

  • अनुराग ठाकुर: हमीरपुर (हिमाचल)

  • पंकजा मुंडे: बीड (महाराष्ट्र)

  • बसवराज बोम्मई: हावेरी (कर्नाटक)

  • तेजस्वी सूर्या: बेंगलुरु साउथ (कर्नाटक)

  • त्रिवेंद्र सिंह रावत: हरिद्वार (उत्तराखंड)

दिल्ली की बची 2 सीटों पर भी नाम का ऐलान

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में दिल्ली की 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था. अब दूसरी लिस्ट में पार्टी ने बची 2 सीटों का भी सस्पेंस खत्म कर दिया है. हंसराज हंस का टिकट काटकर हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से उतारा गया है. जबकि योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है.

दूसरी लिस्ट में किस राज्य से कितने नाम?

  • दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव: 1

  • दिल्ली: 2

  • गुजरात: 7

  • हरियाणा: 6

  • हिमाचल प्रदेश: 2

  • कर्नाटक: 20

  • मध्यप्रदेश: 5

  • उत्तराखंड: 2

  • महाराष्ट्र: 20

  • तेलंगाना: 6

  • त्रिपुरा: 1

यह रही पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
0

इससे पहले सोमवार (11 मार्च) को बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई थी.

बीजेपी अभूतपूर्व आत्मविश्वास के साथ चुनाव की ओर बढ़ रही है, जिसकी जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के लिए अकेले 370 और एनडीए गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×