advertisement
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन लगभग तय हो गया है. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने क्विंट को बताया कि शिवसेना 126, बीजेपी 144 और सहयोगी पार्टियां 18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
साथ ही बीजेपी, शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री पद देने पर राजी हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन का ये फॉर्मूला गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की बैठक में तय हुआ है.
सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के कहने पर ही बीजेपी शिवसेना के लिए 126 सीटें छोड़ने पर राजी हुई है. हालांकि, अभी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. एक से दो दिन के अंदर गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सीधी टक्कर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरी थीं. इस चुनाव में बीजेपी पहली बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की तरफ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता बने थे. बीजेपी को चुनाव में 122 सीटें हासिल हुई थीं. 145 के बहुमत से पीछे रहने के बाद पार्टी ने शिवसेना से गठबंधन किया था.
लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तकरार चलती रही. हालांकि, आखिर में दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बंपर जनसमर्थन मिला और गठबंधन 48 में से 41 सीटों पर जीत गया. वहीं कांग्रेस-एनसीपी केवल 5 सीटें हासिल कर सके थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Sep 2019,08:47 PM IST