पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची, ममता इस दौरान व्हीलचेयर पर रैली के लिए निकलीं, उनका ये रोड शो 8 किलोमीटर का है, जो खुरीदारम मोड़ से शुरू होकर ठाकुर चौक तक जाना है.
ममता बनर्जी करीब डेढ़ बजे ठाकुर चौक पर एक जनसभा को संबोधित करने वाली है. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वे 2 बजे बोयल द्वितीय में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी.
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हुए हादसे में ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें पैर में प्लास्टर लगवाना पड़ा. अब इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) को सौंप दी गई है.
नंदीग्राम बनी हॉट सीट
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पुराने सिपहसालार सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. ममता बनर्जी ने इस बार अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट के बजाए नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि भवानीपुर में उनका घर भी है. दरअसल ममता बनर्जी ने अपने फायरब्रांड नेता की छवि को बरकरार रखते हुए अपने बागी नेता सुवेंदु अधिकारी को उन्हीं को इलाके में चुनौती देने की ठानी है.
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम बंगाल का महासंग्राम:क्यों है ये ममता,BJP की साख का सवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)