advertisement
मणिपुर विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़ों से कम सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बना ली है. बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह को राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
नेशनल पीपुल्स पार्टी के वाई जॉयकुमार को मणिपुर का डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनके साथ दूसरे मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कुछ अन्य मंत्रियों को भी शामिल होना था. लेकिन उनकी फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के चलते वह समारोह में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शपथ समारोह में मौजूद रहे.
मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 28 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी को 21 सीटें मिली हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की दरकार है.
बीजेपी के उत्तर-पूर्वी राज्यों के प्रभारी राम माधव और हिमंत बिस्व शर्मा ने रविवार को राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के सामने 32 विधायकों के समर्थन का दावा पेश कर दिया था. बीजेपी ने कहा उनके पास एनपीएफ और एनपीपी की चार-चार सीटें, लोजपा की एक सीट और एक इंडिपेंडेंट का बीजेपी को समर्थन है.
इस तरह बीजेपी ने मणिपुर में हार के बावजूद सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की.
पढ़ें- मणिपुर चुनाव: इरोम शर्मिला की करारी हार, केवल 90 वोट मिले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Mar 2017,01:48 PM IST