मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम: BPF ने तोड़ा BJP से नाता, कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

असम: BPF ने तोड़ा BJP से नाता, कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

गठन के बाद से हर बार बीपीएफ चुनाव जीतने वाले गठबंधन का हिस्सा रही है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
मोहिलारी के नेतृत्व वाली बीपीएफ ने तोड़ा बीजेपी से गठबंधन
i
मोहिलारी के नेतृत्व वाली बीपीएफ ने तोड़ा बीजेपी से गठबंधन
फोटो: फेसबुक

advertisement

अगले महीने असम चुनाव से ठीक पहले बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही BPF ने विपक्षी मोर्चे में शामिल होने का ऐलान किया.

BPF का गठन 2005 में किया गया था. तबसे BPF विधानसभा चुनावों में दो बार कांग्रेस का साथी रह चुकी है. पिछली बार पार्टी ने बीजेपी का हाथ थाम लिया था और 126 सीटों वाली विधानसभा में 12 सीटें जीतने में भी BPF कामयाब रही थी. मतलब अपने निर्माण से अब तक बीपीएफ जीतने वाले गठबंधनों का हिस्सा रही है. मौजूदा सरकार में भी उसके तीन मंत्री हैं.

गठबंधन से बाहर आने पर BPF के नेता हग्रामा मोहिलारी ने कहा, "शांति, एकता, विकास और एक स्थायी सरकार लाने और असम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए बीपीएफ ने MAHAJATH के साथ हाथ मिलाने का फैसला लिया है. अब हमारी पार्टी बीजेपी के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखेगी. आने वाले चुनावों में हम महाजथ के साथ मिलकर काम करेंगे."

BTC चुनावों में शुरू हुई थी BJP-BPF के बीच खटपट

पिछले साल के आखिर में बीजेपी ने बीपीएफ को तब दगा दे दिया, जब पार्टी ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के चुनावों में बीपीएफ का साथ छोड़ दिया. BTC असम के बोडो लोगों की घनी आबादी वाले इलाकों में प्रशासन चलाने वाली एक स्वायत्त संस्था है.

लेकिन बीजेपी के साथ ना आने के बावजूद बीपीएफ 40 सीटों वाली BTC में 17 सीट जीतने में कामयाब रही थी. वहीं यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (UPPL) ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद अमित शाह UPPL को अपना साथी भी बताया था.

126 सीटों वाली असम विधासनभा में 60 विधायकों के साथ फिलहाल बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं असम गण परिषद (13 विधायक) और बीपीएफ (फिलहाल 11 विधायक) उसकी सहयोगी पार्टियां हैं.

असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच चुनाव होंगे, जिनके नतीजे 2 मई को आएंगे. राज्य में पहली बार है जब कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ अकेले चुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस ने अपने धुर विरोधी AIUDF और एक छोटे क्षेत्रीय दल आंचलिक गणमोर्चा के अलावा तीन वामपंथी पार्टियों के साथ गठबंधन बनाया है.

पढ़ें ये भी: बंगाल में ममता,तमिलनाडु में DMK, असम-पुडुचेरी में BJP:CVoter सर्वे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT