ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में ममता,तमिलनाडु में DMK, असम-पुडुचेरी में BJP:CVoter सर्वे

4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए ABP News C-Voter का Opinion Poll 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुके हैं. अब एबीपी-सीवोटर (ABP-CVoter) का नया ओपिनियन पोल सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को फायदा हो सकता है लेकिन ममता बनर्जी सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. वहीं तमिलनाडु में 10 साल से काबिज AIADMK को सत्ता से हटाकर DMK और उसकी सहयोगी पार्टियों की सरकार बनने का अनुमान है, केरल की बात करें तो सीएम पिनराई विजयन के गठबंधन एलडीएफ को सत्ता मिलती दिख रही है. वहीं असम में बीजेपी की सरकार बनी रहेगी, पुडुचेरी में सरकार बदलने का अनुमान जताया जा रहा है यहां एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए ABP News C-Voter का Opinion Poll 
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए ABP News C-Voter का Opinion Poll 
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए ABP News C-Voter का Opinion Poll 
0
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए ABP News C-Voter का Opinion Poll 
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए ABP News C-Voter का Opinion Poll 

मतदान की तारीखें घोषित,प. बंगाल में 8 फेज की वोटिंग

  • पश्चिम बंगाल में 8 फेज में चुनाव होंगे. पहले फेज का चुनाव 27 मार्च को होगा.
  • असम में तीन फेज में चुनाव. 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होंगे चुनाव.
  • केरल में एक फेज में चुनाव. 6 अप्रैल को चुनाव होंगे
  • तमिलनाडु में एक फेज में चुनाव. 6 अप्रैल को चुनाव होंगे.
  • पुड्डुचेरी में एक फेज में चुनाव. 6 अप्रैल को चुनाव होंगे.
  • सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×