advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने 16 जुलाई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. येदियुरप्पा और पीएम मोदी की ये मुलाकात कर्नाटक सीएम के चौथे कार्यकाल की दूसरी सालगिरह के मौके पर हुई थी. खबरों के मुताबिक दोनों की मुलाकात करीब 30 मिनट चली.
इस मुलाकात से पहले येदियुरप्पा प्रधानमंत्री मोदी की छह मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे.
येदियुरप्पा की पीएम मोदी से मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि उनके खिलाफ कर्नाटक में बगावत के सुर तेज हैं. कई बीजेपी विधायक सीएम के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
येदियुरप्पा ने बताया कि वो 17 जुलाई को बेंगलुरु लौट जाएंगे. हालांकि, इससे पहले उनकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है.
कर्नाटक बीजेपी में बगावत के सुर काफी समय से तेज हो रहे हैं. कई नेताओं ने खुले तौर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल ही में बीजेपी के कर्नाटक इंचार्ज अरुण सिंह ने राज्य की यात्रा के दौरान कई विधायकों से मुलाकात की थी. सिंह ने कहा था कि येदियुरप्पा को पार्टी नेतृत्व का साथ हासिल है और उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined