advertisement
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी दल भी उतर आए हैं. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी भारत बंद को समर्थन दे ने की घोषणा की है. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा, “कृषि से संबंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आंदोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसंबर को "भारत बंद" का जो ऐलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है. साथ ही, केन्द्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुन: अपील.”
उधर, समाजवादी पार्टी किसान यात्रा के कार्यक्रम से पहले पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. अखिलेश यादव के आवास के साथ ही विक्रमादित्य मार्ग पर एसपी कार्यालय को भी बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है.
कन्नौज में कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए प्रशासन तैयार है. वहां पर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. अखिलेश यादव को सोमवार को कन्नौज जाना है, अखिलेश यादव की गाड़ी के साथ ही सिक्योरिटी को भी बैरीकैडिंग के बाहर ही रोक दिया गया है. उनको भी अखिलेश यादव के घर में प्रवेश नहीं दिया गया है. गौतम पल्ली थाना की फोर्स के साथ ही लखनऊ के अन्य थाना क्षेत्र की फोर्स को अखिलेश यादव के आवास के पास तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined