advertisement
15 जनवरी को BSP सुप्रीमो मायावती का बर्थडे था. इस दिन उन्होंने कैमरे के सामने आकर जो बोला उससे सियासी हलकों में चर्चा गर्म हो गई है. भाषणों की स्क्रिप्ट पढ़ने वाली मायावती बिना स्क्रिप्ट देखे पत्रकारों से संवाद कर रहीं थीं. उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रहा था कि वो वापसी करने के लिए कमर कस ली हैं. इसके पीछे की कई वजहें हो सकती हैं. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अब वो किसी भी पार्टी से आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगी, क्योंकि गठबंधन से उन्हें घाटा ही हुआ है. मायावती के ये तेवर उनकी पुरानी राजनीति की ओर संकेत कर रहे हैं. लेकिन, सवाल ये है कि मायावती ने जिस पुरानी राजनीति का संकेत दिया है, तो क्या उनका अपना पुराना कोर वोट बैंक भी उनके साथ लौटेगा? सवाल ये भी है कि मायावती की "एकला चलो नीति" से किसे फायदा होने वाला है?
इसके पीछे की दो वजहें हो सकती हैं, पहला ये कि हाल के दिनों में हुए अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीएसपी का वोट शेयर घटा है. इससे डर है कि कहीं बीएसपी के राष्ट्रीय पार्टी का तमगा न छिन जाए. और दूसरा ये कि अपना कोर वोटर दलित, मुस्लिम और गैर यादव ओबीसी को दोबारा साथ में लेकर फाइट में आना चाहती हैं.
लेकिन, सवाल ये है कि अगर वो ये नहीं कर पाईं तो उनकी "एकला चलो नीति" का फायदा किसे होगा? कहीं मायावती का ये हिडेन एजेंडा तो नहीं जो साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला, जहां वो चुनाव के वक्त पूरी तरीके से निष्क्रिय हो गईं और इसका फायदा बीजेपी को मिला. इसकी वजह से यूपी में उनका वोट बैंक खिसकर 12.7 फीसदी पर आ गया था.
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का मानना है कि...
इसमें कोई दो राय नहीं है कि मौजूदा वक्त में मयावती दलित राजनीति के केंद्र में नहीं हैं. यूपी की राजनीति में दलित समाज से ऐसा कोई बड़ा नेता नहीं है, जो उनकी जगह ले सके. आज भी वो दलित समाज की सर्वमान्य नेता हैं. हां, ये जरूर है कि कुछ हद तक चंद्रशेखर रावण उनको चुनौती देते दिख रहे हैं. उनका दलित युवा वर्ग में प्रभाव ज्यादा है, लेकिन वो इसे वोट में कन्वर्ट कराने में उतने उस्ताद नजर नहीं आते हैं. क्योंकि, गोरखपुर में उनकी बड़ी हार इसकी गवाही देती है. ऐसे में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि वो दोबारा रिवाइव नहीं कर पाएंगीं.
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का कहना है कि...
अखिलेश यादव ने दलित वोट की भरपाई के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने चंद्रशेखर रावण के साथ मेल मिलाप बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिससे दलित वोट को अपने साथ जोड़ा जा सके.
वहीं, अखिलेश यादव ने गैर यादव OBC को जोड़ने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे बड़े नेताओं को अपने साथ जोड़ा. जिनकी लैंडिंग सीधे बीजेपी से हुई. लेकिन, वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का मानना है कि...
हालांकि, मायावती ने अपनी बॉडी लैंग्वेज और अपने बयानों से ये संकेत दे दिया है कि उनका जनाधार अभी खत्म नहीं हुआ. उन्होने इसके लिए EVM को भी दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि EVM को छोड़ वैलेट पेपर से चुनाव कराओ, तब बीएसपी की ताकत का अंदाजा लग जाएगा. जो भी हो ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मायावती की "एकला चलो नीति" कितना काम करती है और अखिलेश यादव की 'रावण चाल' क्या कमाल दिखाती है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined