Home News Politics बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल के भाषण की 10 बड़ी बातें
बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल के भाषण की 10 बड़ी बातें
किसानों के लिए बड़ी घोषणा
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
बजट 2019
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
कहने को तो पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया जिसमें शुरुआत से आखिर तक ज्यादातर ऐलान चुनाव को देखते हुए किए गए. नरेन्द्र मोदी सरकार के लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिमबजट 2019पेश किया. किसानों, कामगारों और टैक्सपेयर्स के लिए बड़े ऐलान ही ऐलान हुए.
पढ़िए- अंतरिम बजट की दस बड़ी बातें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सरकार ने टैक्स फ्री इनकम के स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. यानी कि अब 5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं भरना होगा.
यानी स्टैंडर्ड निवेश करने पर 6.5 लाख रुपये की इनकम वालों को नहीं देना होगा टैक्स
डिफेंस बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा करने का ऐलान
‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना जिसमें 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों के खातों में सीधे सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाएंगे.
आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज दर में 2 फीसदी की छूट मिलेगी. समय पर कर्ज चुकाने पर 3 परसेंट अतिरिक्त छूट मिलेगी.
सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाएगी.
मछुआरों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा समय से लोन चुकाने वाले मछुआरों को ब्याज में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
'प्रधानमंत्री योगदान श्रम योगी मानधन' योजना की घोषणा की, जिसके तहत असंगठिक क्षेत्र के मजदूरों को 3,000 रुपये प्रतिमाह की निश्चित पेंशन दी जाएगी
पीयूष गोयल ने बताया कि देश में देश में अब कोई भी बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग नहीं है.
घर खरीदने वालों पर GST कम करने की कोशिश करेगी सरकार