Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट 2019 में हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश: वित्त मंत्री

बजट 2019 में हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश: वित्त मंत्री

मोदी सरकार के आखिरी और अंतरिम बजट से जुड़ी हर अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

आम चुनाव से पहले केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2019 पेश कर दिया है. इस बजट में सरकार ने मिडिल क्लास के लिए 5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री, छोटे किसानों के लिए हर साल 6 हजार रुपये का ऐलान, गर्भवती महिलाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना’ और जवानों के लिए तनख्वाह और भत्तों में इजाफा समेत कई बड़े ऐलान किए हैं.

पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Budget 2019: निवेश करने पर 6.5 लाख रुपये की इनकम वालों को नहीं देना होगा टैक्स

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा अगर निवेश करते हैं तो सालाना 6.5 लाख रुपये की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.

  • होमलोन, मैडिकल इंश्योरेंस और दूसरी डिडक्शन जोड़ ले तो दायरा और बढ़ जाएगा
  • 3 करोड़ टैक्स पेयर्स को फायदा होगा
  • 18.5 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया

बजट 2019 Live: टैक्स पेयर्स को बड़ी छूट, 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री

अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने टैक्स पेयर्स को बड़ी छूट दी है. पांच लाख रुपये तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा.

सरकार ने 2.5 लाख रुपये तक की टैक्स फ्री इनकम को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है.

Budget 2019 Live: वित्त मंत्री ने पेश किया 2030 तक का रोडमैप

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में 2030 तक का रोडमैप पेश किया. उन्होंने कहा कि 2030 तक पूरा देश इलेक्ट्रिकल गाड़ियों पर चलेगा.

  • ईज ऑफ लिविंग- रेल, रोड, सी-पोर्ट, जलमार्ग बनाएंगे
  • हर परिवार को पास खुद की छत होगी
  • शिक्षा में टॉप क्लास के इंस्टटीट्यूट खोले जाएंगे
  • डिजिटल इंडिया के लिए हर जगर इंफ्रा पहुंचाया जाएगा
  • पॉल्यूशन फ्री इंडिया बनाएंगे
  • पूरा देश इलेक्ट्रिकल गाड़ियों पर चलेगा
  • ट्रांसपोर्ट रिवोल्यूशन लाएंगे
  • विदेशों से तेल और गैस का इंपोर्ट बंद कर देंगे
  • भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा
  • सारी नदियां साफ और निर्मल होंगी
  • सबको पीने का शुद्ध पानी मिलेगा
  • सबको सिंचाई उपलब्ध होगी
  • 2022 तक चांद में भारतीय पहुंचा देंगे
  • सेहतमंद भारत बनाएंगे, ऐसा वेलनेस सिस्टम बनाएंगे कि बीमारियां कम हो जाएंगी
  • हमारा विजन टीम इंडिया के साथ पूरा किया जाएगा
  • 2030 वाले भारत की ब्यूरोक्रेसी लोगों की दोस्त होगी
  • गरीबी, भुखमरी, बीमारी अब पुराने वक्त की बात होगी

Budget 2019 Live: कालेधन को खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है सरकार- गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी सरकार कालेधन को खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब तक 1.30 लाख करोड़ रुपये का अघोषित कालेधन मिला है.

वहीं, 3.38 लाख शेल कंपनियों का पता लगाया गया है. टैक्स का दायरा बढ़ा है, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नोटबंदी के बाद पहली बार इनकम टैक्स भरा है.

Budget 2019 Live: टैक्स भरने वालों का दायरा 80 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है

टैक्स कलेक्शन 2013-14 के 6 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

  • टैक्स भरने वालों का दायरा 80 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है
  • 99.54 परसेंट रिटर्न को बिना जांच के लिए मंजूर कर दिया गया
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स पेयर्स के लिए आसान बनाया जा रहा है
  • अगले 2 साल में सभी तरह की स्क्रूटनी ऑनलाइन होगी इसमें टैक्स पेयर्स और अधिकारी के बीच मुलाकात नहीं होगी
  • स्क्रूटनी के लिए किसी को दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी
  • मिडिल क्लास के लिए टैक्स का बोझ कम कर रहे हैं
  • 250 करोड़ रुपए सालाना टर्नओवर की कंपनियों का रेट 25 परसेंट किया जा चुका है

Budget 2019 Live: मोदी सरकार ने दिया दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट रेट

पीयूष गोयल ने कहा मोदी सरकार में ही देश की जनता को दुनिया में सबसे सस्ती दर पर इंटरनेट उपलब्ध हुआ है.

उन्होंने कहा कि 268 कंपनियां मोबाइल बना रही हैं. देश भर में 3 लाख सर्विस सेंटर बने हैं. अगले 5 सालों में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाए जाएंगे.

Budget 2019: पायरेसी रोकने के लिए मजबूत कदम उठाएंगे

अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम बनाया जाएगा.

Budget 2019: टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा.

पीयूष गोयल ने कहा कि वह देश के ईमानदार करदाताओं का धन्यवाद देते हैं. टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी. 12 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ.

बजट 2019 Live: मानव रहित क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है: गोयल

पीयूष गोयल ने बताया कि देश में देश में अब कोई भी बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग नहीं है.

गोयल ने कहा कि ‘वंदे भारत ट्रेन’ घरेलू टेक्नोलॉजी का नतीजा है. बजट से रेलवे को 64,000 करोड़ दिए जाएंगे. रेलवे का कुल बजट 1.58 लाख करोड़ हो जाएगा.

बजट 2019 Live: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि देश में अब 100 से ज्यादा एयरपोर्ट काम करने लगे हैं. घरेलू एयर ट्रैफिक 5 साल में दोगुना हो गया है.

  • एविएशन सेक्टर में बड़े पैमाने में लोगों को नौकरियां मिली हैं
  • दुनिया में सबसे तेजी से हाईवे बनाने वाला देश बन गया है भारत
  • अभी देश में रोजाना 27 किलोमीटर सड़क बन रही है
  • सागरमाला प्रोजेक्ट के जरिए देश के पोर्ट को आपस में जोड़ा जाएगा
  • जलमार्ग से नए कंटेनर कार्गो बनाए जा रहे हैं

बजट 2019 Live: डिफेंस सेक्टर के लिए सरकार का ऐलान

सरकार ने डिफेंस बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा करने का फैसला किया है.

  • वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया गया है
  • अब तक 35 हजार करोड़ रुपए जवानों को दिए जा चुके हैं
  • सभी जवानों के लिए तनख्वाह और भत्ते बढ़ाए गए हैं

Budget 2019 Live: स्टार्टअप, रोजगार और युवाओं के लिए ऐलान

सरकार ने स्टार्टअप शुरू करने के लिए युवाओं को 7.23 लाख करोड़ रुपये के 15.56 करोड़ मुद्रा लोन बांटे गए हैं.

  • भारत स्टार्टअप के लिए दूसरा सबसे बड़ा हब बन गया है
  • 59 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक के कर्ज की योजना शुरू की जाएगी
  • सरकारी कंपनियों में एसएमई से खरीद को 25 परसेंट कर दिया गया है
  • इनमें 3 परसेंट सिर्फ और सिर्फ महिलाओं से जुड़ी कंपनियों को मिलेगा

बजट 2019 Live: महिलाओं के लिए सरकार का ऐलान

उज्जवला योजना में 8 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जिसमें 6 करोड़ दिए जा चुके हैं.

सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना लागू करेगी.

Budget 2019: सरकारी कर्मचारी, मजदूर और कामगारों के लिए ऐलान

न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का हिस्सा 10 परसेंट, सरकार का हिस्सा 4% से बढ़ाकर 14 परसेंट किया गया है.

  • 21,000 रुपये महीना कमाने वालों को बोनस मिलेगा
  • ग्रेच्युटी को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी में 50 परसेंट बढ़ोतरी
  • मजदूरों की अचानक और दुर्घटना में मौत में 6 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा

Budget 2019: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना शुरू की जाएगी

पीयूष गोयल ने कहा कि श्रमिकों को अब 7000 रुपये तक बोनस मिलेगा. ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया.

  • 60 साल की उम्र में कम से कम 3500 रुपए पेंशन मिलेगी
  • पेंशन योजना के लिए हर महीने सिर्फ 100 रुपए देना होगा
  • इससे गैर संगठित क्षेत्र के 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा

Budget 2019: समय से लोन चुकाने वाले मछुआरों को ब्याज में छूट: गोयल

मछुआरों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा समय से लोन चुकाने वाले मछुआरों को ब्याज में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ मछलीपालन में भी दिया जाएगा.

Budget 2019: सरकार बनाएगी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग

सरकार गो पालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाएगी.

Budget 2019: आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज दर में 5% की छूट

आपदा पीड़ित किसानों को ब्याद दर में 5 फीसदी की छूट मिलेगी. समय पर कर्ज चुकाने पर 3 परसेंट अतिरिक्त छूट मिलेगी.

बजट 2019 Live: किसानों के लिए सरकार लाई 'पीएम किसान निधि'

‘पीएम किसान निधि’ को मंजूरी. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को डायरेक्ट इनकम सपोर्ट देने के लिए 6 हजार रुपये प्रति वर्ष सीधे खाते में भेजा जाएगा.

पीयूष गोयल ने कहा-

  • पहली बार सभी 22 फसलों का MSP लागत से 50% बढ़ाया
  • सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को मंजूरी दी
  • छोटे किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये आएंगे
  • 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी स्कीम: पीयूष गोयल
  • 12 करोड़ किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा
  • तीन किस्तों में किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
  • हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को मिलेगा लाभ
  • किसान सम्मान निधि के लिए 75 हजार करोड़ रुपये

बजट 2019 Live: सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की: पीयूष गोयल

बजट भाषण में पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की.

अब तक 10 लाख लोगों का इसके तहत इलाज किया गया है.

बजट 2019 Live: नौकरियों और शिक्षा में आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को आरक्षण दियाः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बजट 2019 Live: सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाया- पीयूष

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने बैंकिग सिस्टम को क्लीन और पारदर्शी बनाया है. 3 लाख करोड़ के एनपीए की वसूली हुई है.

बजट 2019 Live: बैंकों का विलय किया जा रहा है कि ताकि सिस्टम दुरुस्त हो- पीयूष गोयल

वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों का विलय किया जा रहा है ताकि सिस्टम दुरुस्त हो.

उन्होंने कहा-

  • पहले छोटे बिजनेस मैन पर कर्ज वापस करने का दबाव रहता था अब बड़े बिजनेस मैन पर भी शिकंजा कसा है
  • 3 लाख करोड़ से ज्यादा लोन की वसूली हो चुकी है.
  • बैंकों का विलय किया जा रहा है कि ताकि सिस्टम दुरुस्त हो
  • 3 बैंक रिजर्व बैंक की बंदिश से बाहर आ चुके हैं, बाकी भी जल्द आ जाएंगे

Budget 2019 Live | बजट भाषण में वित्तमंत्रीः दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत

पीयूष गोयल ने कहा कि आज भारत दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है.

उन्होंने कहा-

  • पांच साल में भारत को औसत जीडीपी ग्रोथ 1991 के बाद सबसे ज्यादा रही है
  • महंगाई के मामले में हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है
  • हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमरतोड़ दी
  • महंगाई 10 परसेंट से घटकर तीन परसेंट के नीचे आ गई
  • मोदी सरकार ने महंगाई में लगाम लगाई
  • फिस्कल डेफिसिट 3.4 परसेंट पर ला दिया है
  • करेंट अकाउंट डेफिसिट भी पौने छै परसेंट पर रोक लिया गया है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Budget 2019 | मोदी सरकार ने तोड़ दी कमरतोड़ महंगाई की कमर

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से पहले देश में आई कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी.

उन्होंने कहा-

  • अंतरिम बजट 2019-20 के लिए पेश करता हूं
  • सबसे पारदर्शी सरकार दी और पॉलिसी पैरालिसिस को दूर किया
  • देश के आत्मविश्वास को मोदी सरकार ने बढ़ाया
  • भारत की ग्रोथ पटरी पर आ गई है और लगातार बढ़ेगी
  • 2022 तक हम नया भारत बनाने की दिशा में चल पड़े हैं
  • सबको घर मिलेगा, किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी सबको सेहत मिलेगी 2022 तक

Budget 2019 | नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी: पीयूष गोयल

बजट भाषण की शुरुआत में पीयूष गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी.

Budget 2019 | बजट भाषण पढ़ रहे हैं पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री संसद में बजट भाषण पढ़ रहे हैं.

Budget 2019 | अंतरिम बजट 2019-20 पेश कर रहे हैं पीयूष गोयल

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट 2019-20 पेश कर रहे हैं.

Budget 2019 | कांग्रेस का आरोप, मीडिया में बजट लीक कर रही है सरकार

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार पर अंतरिम बजट मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया है.

मनीष तिवारी ने कहा है, ‘सुबह से सरकार के सोर्स बजट से जुड़े प्वॉइंट मीडिया को भेज रहे हैं. अब अगर ये प्वॉइंट वित्त मंत्री के भाषण में आते हैं, तो मान लीजिए कि जानकारी लीक की गई है.’

Budget 2019 | यूनियन कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019-20 को दी मंजूरी

कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019-20 को मंजूरी दे दी है. थोड़ी ही देर में अंतरिम बजट पेश होगा.

Budget 2019 | अंतरिम बजट से पहले TDP सांसदों का संसद में विरोध प्रदर्शन

बजट पेश होने से पहले TDP सांसद काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें, टीडीपी सांसद लंबे समय से मोदी सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

Budget 2019 | बजट में होंगे चुनावी जुमले: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार के अंतरिम बजट में सिर्फ चुनावी जुमले होंगे.

खड़गे का मानना है कि जो सरकार 5 साल तक कुछ नहीं कर पाई वो अब इस बजट में लोगों का क्या भला कर देगी?

Budget 2019 | संसद पहुंचे राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद और सुषमा स्वराज

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंच चुके हैं.

Budget 2019 | किसानों को सशक्त करेगा ये बजटः केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, ‘सरकार का आखिरी बजट भी किसानों के लिए होगा.’

Budget 2019 | रेलवे में निवेश बढ़ने की उम्मीदः मनोज सिन्हा

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रेलवे में निवेश निश्चित तौर पर बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सरकार ने रेलवे में निवेश बढ़ाया है, सीसीटीवी कैमरे लगाने से लेकर वाईफाई तक, मुझे विश्वास है कि रेलवे में आगे निवेश निश्चित रूप से बढ़ेगा.’

Budget 2019 | बजट ब्रीफकेस के साथ संसद पहुंचे पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बजट ब्रीफकेस के साथ संसद पहुंच चुके हैं. कैबिनेट मीटिंग के बाद सुबह 11 बजे वह अंतरिम बजट पेश करेंगे.

Budget 2019 | अंतरिम बजट पेश करने से पहले पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति के साथ बजट पर चर्चा की.

Budget 2019 | अंतरिम बजट पेश करने संसद भवन पहुंचे पीयूष गोयल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद पीयूष गोयल संसद भवन पहुंच चुके हैं. सुबह करीब 11 बजे वह अंतरिम बजट पेश करेंगे.

Budget 2019 | कैसा होगा किसान का बजट बता रहे हैं योगेंद्र यादव

मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश होने जा रहा है. बजट में किसानों के लिए क्या खास होगा? इस पर चर्चा करने के लिए क्विंट हिंदी की टीम मानेसर पहुंची है, जहां किसानों के हक की आवाज बुलंद करने वाले नेता योगेंद्र यादव किसानों के साथ मौजूद रहेंगे.

अंतरिम बजट भाषण के बाद स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव के साथ किसानों के लिए किए गए ऐलानों पर चर्चा होगी.

Budget 2019 | हम लोगों के लिए जो संभव होगा वह करेंगे: वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला

अंतरिम बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने कहा है, ‘मोदी सरकार, लोकप्रिय सरकार है. ऐसे में स्वाभाविक है कि हम हर तबके का ख्याल रखेंगे. लोगों के लिए जो भी संभव है वो करेंगे. हमने हमेशा अच्छा बजट पेश किया है.’

Budget 2019 | बजट में दिखेगी 'सबका साथ-सबका विकास' की झलक

अंतरिम बजट पेश होने से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है, ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारी सरकार का मंत्र है और ऐसा बजट में भी देखने को मिलेगा.’

Budget 2019 | संसद भवन पहुंची अंतरिम बजट की कॉपियां

Budget 2019 | पीयूष गोयल 11 बजे पेश करेंगे अंतरिम बजट

Budget 2019 | संसद परिसर में पहुंची बजट 2019 की कॉपियां

Budget 2019 | अंतरिम बजट पेश होने से पहले यूनियन कैबिनेट की बैठक

Budget 2019 | वित्त मंत्रालय पहुंचे पीयूष गोयल, 11 बजे पेश करेंगे अंतरिम बजट

अंतरिम बजट मे लोकलुभावन उपायों से राजकोषीय लक्ष्यों से चूक सकती है सरकार: फिच

अंतरिम बजट से पहले रेटिंग एजेंसी ‘फिच रेटिंग्स’ ने आगाह किया है कि अगर अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोकलुभावन योजनाओं की घोषणाएं करते हैं, तो इससे सरकार अपने राजकोषीय लक्ष्य से चूक सकती है.

  • फिच ने कहा कि अंतरिम बजट से राजकोषीय मजबूती के लिए सरकार के प्रयास का कुछ संकेत मिलेगा. स्वायत्त रेटिंग में यह एक प्रमुख कारक होता है.
  • फिच ने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर मतदाताओं को लुभाने, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों और छोटे कारोबारियों को लुभाने के लिए नए खर्च का दबाव है. ऐसा इस वजह से है कि बीजेपी अब आम चुनावों में अपनी जीत को लेकर ज्यादा आशान्वित नहीं है.
  • रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में ग्रामीण इलाकों में दिक्कतों और रोजगार सृजन को लेकर चिंता की वजह से बीजेपी को वोट गंवाने पड़े हैं.
  • फिच ने कहा कि लोकलुभावन खर्च की वजह से रोजकोषीय दबाव बढ़ेगा. यह दबाव राजस्व संग्रह में कमी की वजह से पहले से बना हुआ है.

एनडीए सरकार का अंतिम बजट

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा. वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल यह बजट पेश करेंगे. अरुण जेटली के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

इससे पहले वित्त मंत्री रहते हुए जेटली ने पांच बजट पेश किए हैं. बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलने की उम्मीद है. अप्रैल, मई में आम चुनाव होने हैं. मई अंत तक नई सरकार का गठन हो सकता है.

Budget 2019 | अंतरिम बजट में क्या-क्या ऐलान कर सकती है मोदी सरकार?

  • सरकार मध्यमवर्ग को लुभाने के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने का ऐलान कर सकती है
  • गरीबों के लिये मिनिमम इनकम स्कीम का ऐलान कर सकती है
  • किसानों के लिए सहायता पैकेज के साथ-साथ दूसरे ऐलान कर सकती है

Published: 31 Jan 2019,11:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT