advertisement
भीम आर्मी ने यूपी के बुलंदशहर में होने जा रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. उम्मीदवार हाजी यामीन के समर्थन में भीम आर्मी ने एक रैली भी आयोजित की थी और अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. आजाद ने एक ट्वीट में कहा है कि विपक्षी पार्टियां, भीम आर्मी के उम्मीदवार उतारनसे से घबराई हुईं हैं और हार की हताशा में माहौल खराब करना चाहती हैं.
चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा-
इसके जवाब में बुलंदशहर पुलिस की तरफ से भी ट्विटर पर जवाब सामने आया-
बुलंदशहर में रैली कर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है और यूपी में चुनावी आगाज भी किया है. इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी घर-घर जाकर लोगों से शामिल होने की भी अपील कर रही है. बता दें कि बुलंदशहर सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक वीरेंद्र सिरोही के पास थी. मार्च में उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली है. बीजेपी ने दिवंगत विधायक की पत्नी ऊषा सिरोही को मैदान में उतारा है, वहीं राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी ने संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण कुमार के नाम की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined