मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ByElection Results:गोपलगंज,गोला गोकर्णनाथ में BJP,मोकामा में RJD-हर सीट के नतीजे

ByElection Results:गोपलगंज,गोला गोकर्णनाथ में BJP,मोकामा में RJD-हर सीट के नतीजे

By Election Result: बिहार के मोकामा में जारी है 'अनंत कथा'

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>ByElection 2022 Result: गोपालगंज में RJD जीती, मोकामा,आदमपुर समेत हर सीट का नतीजा</p></div>
i

ByElection 2022 Result: गोपालगंज में RJD जीती, मोकामा,आदमपुर समेत हर सीट का नतीजा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है. बिहार में मोकामा सीट आरजेडी जीत चुकी है. यहां बीजेपी की हार हुई है. इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है.

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (बिहार)

लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में बीजेपी जीत गई है. लग रहा है कि यहां ओवैसी और बीएसपी ने तेजस्वी यादव का खेल बिगाड़ दिया है.

किसमें मुकाबला

कुसुम देवी, बीजेपी- जीतीं

मोहन गुप्ता, आरजेडी

इंदिर यादव, बीएसपी

कुल वोटर-3.31 लाख

क्यों हुए उपचुनाव-सीटिंग बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण चुनाव

मोकामा विधानसभा उपचुनाव (बिहार)

किन दलों में मुकाबला था?

सोनम देवी, बीजेपी (जीतीं)

नीलम देवी, आरजेडी

कुल वोटर-2.70 लाख

क्यों हुए उपचुनाव-आर्म्स केस में सीटिंग आरजेडी विधायक अनंत सिंह की विधायकी जाने पर हो रहे चुनाव

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (यूपी)

अमन गिरि, बीजेपी, (जीते)

Vs

विनय तिवारी, समाजवादी पार्टी

कुल वोटर - 3.9 लाख

क्यों हुए उपचुनाव- सिटिंग बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण उपचुनाव

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (हरियाणा)

किन दलों में मुकाबला

भव्य बिश्नोई, बीजेपी (जीते)

VS

जय प्रकाश, कांग्रेस

कुल वोटर- 1.72 लाख

क्यों हुए उपचुनाव-सिटिंग विधायक कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से बीजेपी में जाने के कारण उपचुनाव

अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव (महाराष्ट्र)

किन दलों में मुकाबला?

ऋतुजा लटके, शिवसेना

शिंदे गुट और बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारा. लिहाजा यहां शिवसेना के उद्धव गुट की जीत पक्की है.

कुल वोटर -2.7 लाख

क्यों हुए उपचुनाव-सिटिंग शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण उपचुनाव

धामनगर विधानसभा उपचुनाव (ओडिशा)

किन दलों में मुकाबला

अवंती दास, बीजेडी

सूर्यवंशी सूरज, बीजेपी

बाबा हरेकृष्ण सेठी, कांग्रेस

कुल वोटर-2.38 लाख

क्यों हुए उपचुनाव-सिटिंग बीजेपी नेता बिष्णु चरण सेठी के देहांत के बाद उपचुनाव

कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी विधानसभा उपचुनाव (तेलंगाना)

किन दलों में मुकाबला

BJP

Vs

प्रभाकर रेड्डी कोसुकुंतला,TRS

Vs

पी श्रवंती, कांग्रेस

कुल वोटर-2.41 लाख

क्यों हुए उपचुनाव-कांग्रेस विधायक कोमतिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव हुए. कोमतिरेड्डी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT