advertisement
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है. बिहार में मोकामा सीट आरजेडी जीत चुकी है. यहां बीजेपी की हार हुई है. इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है.
लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में बीजेपी जीत गई है. लग रहा है कि यहां ओवैसी और बीएसपी ने तेजस्वी यादव का खेल बिगाड़ दिया है.
किसमें मुकाबला
कुसुम देवी, बीजेपी- जीतीं
मोहन गुप्ता, आरजेडी
इंदिर यादव, बीएसपी
कुल वोटर-3.31 लाख
क्यों हुए उपचुनाव-सीटिंग बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण चुनाव
किन दलों में मुकाबला था?
सोनम देवी, बीजेपी (जीतीं)
नीलम देवी, आरजेडी
कुल वोटर-2.70 लाख
क्यों हुए उपचुनाव-आर्म्स केस में सीटिंग आरजेडी विधायक अनंत सिंह की विधायकी जाने पर हो रहे चुनाव
अमन गिरि, बीजेपी, (जीते)
Vs
विनय तिवारी, समाजवादी पार्टी
कुल वोटर - 3.9 लाख
क्यों हुए उपचुनाव- सिटिंग बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण उपचुनाव
किन दलों में मुकाबला
भव्य बिश्नोई, बीजेपी (जीते)
VS
जय प्रकाश, कांग्रेस
कुल वोटर- 1.72 लाख
क्यों हुए उपचुनाव-सिटिंग विधायक कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से बीजेपी में जाने के कारण उपचुनाव
किन दलों में मुकाबला?
ऋतुजा लटके, शिवसेना
शिंदे गुट और बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारा. लिहाजा यहां शिवसेना के उद्धव गुट की जीत पक्की है.
कुल वोटर -2.7 लाख
क्यों हुए उपचुनाव-सिटिंग शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण उपचुनाव
किन दलों में मुकाबला
अवंती दास, बीजेडी
सूर्यवंशी सूरज, बीजेपी
बाबा हरेकृष्ण सेठी, कांग्रेस
कुल वोटर-2.38 लाख
क्यों हुए उपचुनाव-सिटिंग बीजेपी नेता बिष्णु चरण सेठी के देहांत के बाद उपचुनाव
किन दलों में मुकाबला
BJP
Vs
प्रभाकर रेड्डी कोसुकुंतला,TRS
Vs
पी श्रवंती, कांग्रेस
कुल वोटर-2.41 लाख
क्यों हुए उपचुनाव-कांग्रेस विधायक कोमतिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव हुए. कोमतिरेड्डी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined