advertisement
समाजवादी पार्टी ने यूपी में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए मोहम्मद वकील के लखनऊ स्थित घर पहुंचे. अखिलेश यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और पांच रुपये की मदद की.
अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "यूपी में पुलिस की गोली का शिकार हुए मृतक मोहम्मद वकील के परिजनों का दुख-दर्द बांटकर और परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता देकर हमने मदद के हाथ बढ़ाए हैं और हमेशा बढ़ाते रहेंगे."
अखिलेश यादव ने कहा, "पुलिस की फायरिंग में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मारा गया था और राज्य सरकार ने परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा, एक घर और एक नौकरी दी थी. वहीं, वकील के परिवार को भी दिया जाना चाहिए."
मोहम्मद वकील के परिवार से मुलाकात के बाद अखिलेश ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. यादव ने कहा, "CAA के खिलाफ पूरा देश प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय इस कानून के खिलाफ हैं. पहले तो सरकार इन लोगों की सुन नहीं रही है और अगर किसी के घर में कोई दुख हो गया या किसी की जान चली गई हो तो उसके दुख में भी शामिल नहीं होना चाहते. न ही सरकार दूसरों को इनके दुख में शामिल होने दे रही है. इसलिए समाजवादी पार्टी ने ऐसे परिवार की मदद करने का विचार किया है."
बता दें, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ 19 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद वकील की जान चली गई. उसके पेट में गोली लगी थी. अखिलेश ने कहा कि वकील परिवार के अकेले कमाने वाले थे. उन्होंने उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी व घर दिए जाने की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Jan 2020,05:19 PM IST