advertisement
नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ कांग्रेस के टॉप नेताओं ने सोमवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी समाधि स्थल के पास सत्याग्रह किया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं सत्याग्रह किया. उनके साथ सैकड़ों पार्टी समर्थक भी विरोध पर बैठे थे.
CAA के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत 'वंदे मातरम' से की गई. इसके बाद पार्टी सदस्यों ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मिनट का मौन रखा. फिर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने छात्रों और युवाओं के साथ एकजुटता दिखाते हुए सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने से पहले संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.
प्रियंका गांधी ने प्रस्तावना को हिंदी में पढ़ने से पहले सीएए प्रदर्शन में 'शहीद' सभी लोगों का नाम लिया. उन्होंने बिजनौर के अनस (22 साल) और सुलेमान (21 साल) का नाम लिया. अनस, कॉफी-वेंडिंग मशीन के जरिए अपने परिवार के लिए पैसा कमाता था और उसकी हाल में शादी हुई थी. सुलेमान यूपीएससी की पढ़ाई कर रहा था.
प्रियंका गांधी ने कहा, "इस आंदोलन में शहीद हुए सभी बच्चों के नाम पर.. आज हम संकल्प लेते हैं कि हम संविधान की रक्षा करेंगे और इसे बर्बाद करने की इजाजत नहीं देंगे."
सत्याग्रह के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "देश के दुश्मनों ने आवाज को दबाने की पूरी कोशिश की. देश की उन्नति तोड़ने की पूरी कोशिश. देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की पूरी कोशिश की गई. अजीब बात है, जो काम देश के दुश्मन नहीं कर पाए, वो काम पीएम नरेंद्र मोदी पूरा दम लगाकर करने की कोशिश कर रहे हैं."
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा-
सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी ने अलावा सत्याग्रह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा और एके एंटनी मौजूद थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा महासचिव मुकुल वासनिक, केसी.वेणुगोपाल भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined