मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की आम आदमी पर मार, BJP नेताओं के बेतुके बयान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की आम आदमी पर मार, BJP नेताओं के बेतुके बयान

"ईंधन की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, लेकिन इसमें टैक्स शामिल है. फ्री वैक्सीन तो आपने ली होगी, पैसा कहां से आएगा?"

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>डीजल, पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी</p></div>
i

डीजल, पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी

फोटो- क्वींट

advertisement

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ती जा रही हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता जब खबर आती है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. गिरावट होती है लेकिन मामूली. देश के ज्यादातर राज्यों में तो पेट्रोल की कीमतें सौ को पार कर गई हैं. मुंबई और भोपाल में तो डीजल तक सौ रुपयों से ज्यादा में बिक रहा है.

महंगाई की इस मार के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री (पेट्रोलियम और नेचरल गैस) रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) का अजीबो गरीब बयान सामने आया है.

9 अक्टूबर को असम में केन्द्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि, "ईंधन की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, लेकिन इसमें टैक्स शामिल है. फ्री वैक्सीन तो आपने ली होगी, पैसा कहां से आएगा? आपने पैसे का भुगतान नहीं किया है, इसे इस तरह से एकत्र किया गया".

इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बीजेपी नेता दे चुके हैं कुतर्क

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मीडिया से बात करते वक्त कह चुके हैं कि वेलफेयर स्कीमों के लिए पैसों की बचत की जा रही है.

सरकार का खर्च कोविड से राहत के कदमों की वजह से बढ़ गया है, इसलिए केंद्र कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए पैसों की बचत कर रहा है. गरीबों को आठ महीने का राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पीएम किसान के तहत किसानों के बैंक खातों में कुछ हजार करोड़ रुपये को ट्रांसफर किया गया है. ऐसे मुश्किल समय में, वे वेलफेयर स्कीमों पर खर्च करने के लिए पैसे की बचत कर रहे हैं.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री

यही नहीं कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पश्चिम से बीजेपी के विधायक अरविंद बेलाड कह चुके हैं कि तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जा करने की लड़ाई लड़ रहा था जिसकी वजह से दुनियाभर में पेट्रोलियम पद्रथों की सप्लाई करने में बाधा आई और इसी वजह से भारत में पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़े हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम 

इनके अलावा मध्य प्रदेश में केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है".

वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद भी ऐसी ही बयानबाजी कर चुके हैं. वो कहते हैं कि "आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है. महंगाई से आम जनता परेशान नहीं है. देश में महंगाई से नेता परेशान हैं. आम जनता पर आंशिक तौर पर इसका असर पड़ता है. जनता को इसकी आदत हो जाती है".

सालों पहले विपक्ष में बैठी यही बीजेपी पार्टी और इसके नेता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नजर आते थे लेकिन सत्ता में आने के बाद इन सभी नेताओं के सुर-ताल पूरी तरह से बदल चुके हैें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT