मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और DGP संजय पांडे को CBI का समन

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और DGP संजय पांडे को CBI का समन

कुंटे और पांडेय CBI के ऑफिस नहीं जाएंगे और उनका कहना है कि उनके बयान उनके ही ऑफिस में लिए जाने चाहिए

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटो: पीटीआई)
i
null
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगे पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग रैकेट के आरोपों के बाद CBI ने जांच के लिए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे (Sitaram Kunte) और DGP संजय पांडे (Sanjay Pandey) को समन भेजा है.

खबरों के मुताबिक कुंटे और पांडेय दोनों CBI के ऑफिस नहीं जाएंगे और उनका कहना है कि उनके बयान उनके ही ऑफिस में लिए जाने चाहिए. पिछले कुछ समय में पहली बार देखा गया है कि राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को सीबीआई ने जांच के लिए समन भेजा है.

इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला किया था भंडाफोड़

खबरों की मानें तो अनिल देशमुख पर लगे पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग रैकेट के आरोपों में ये समन भेजा गया है.

तत्कालीन इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने फोन टैपिंग के जरिये इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था. उस समय राज्य के ACS होम के पद पर सीताराम कुंटे थे. इसीलिए CBI इस मामले की जांच में कुंटे से पूछताछ करना चाहती है.

पिछले तीन महीने से फरार चल रहे हैं देशमुख

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ की धन उगाही के आरोप लगाए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उसके बाद से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अनिल देशमुख बीते 3 महीनों से फरार चल रहे हैं और वह जानबूझकर सामने आने से बच रहे.

आपको बता दें कि सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है और अनिल देशमुख इसमें निशाने पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT