Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल देशमुख केस: परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, एक और समन जारी

अनिल देशमुख केस: परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, एक और समन जारी

100 Crore Extortion Case: CID ने Param Bir Singh के खिलाफ तीन स्थानों के लिए जमानती वारंट लिए थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह</p></div>
i

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह

फोटो : Altered By The Quint

advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. चांदीवाल न्यायिक आयोग ने बुधवार को पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह (Param Bir Singh) को 6 अक्टूबर तक पेश होने के लिए एक और समन नोटिस जारी किया है.
बता दें कि कई बार बुलाए जाने के बावजूद भी परमबीर सिंह आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. उनकी ओर से उनके वकील द्वारा मामला पेश किया जा रहा है.

सिंह की अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अनिल देशमुख की वकील अनीता शेखर ने आयोग से उनकी संपत्ति को जब्त करने और उनके खिलाफ वारंट जारी करने की अपील की. लेकिन उनकी सीनियोरिटी और पूर्व में वे जिस पद पर थे उसकी गरिमा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने उन्हें एक और मौका दिया है.

अपराध जांच विभाग (CID) ने पूर्व आयुक्त के खिलाफ तीन स्थानों के लिए जमानती वारंट लिए थे, लेकिन परमबीर सिंह कहीं भी मौजूद नहीं मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेश न होने पर वारंट जारी होने की मिल चुकी थी चेतावनी

इससे पहले, आयोग ने सिंह को 50,000 रुपये का बॉन्ड भरने का आदेश दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर वह मामले से संबंधित बयान के लिए पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा.

उनके खिलाफ कथित जबरन वसूली के मामले में आयोग के सामने पेश नहीं होने के लिए, 25 अगस्त को एक जांच आयोग द्वारा उन पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

गौरतलब है कि परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया था कि, अनिल देशमुख ने "भ्रष्टाचार (Malpractices)" किया था और मुंबई के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वेज को हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT