advertisement
कांग्रेस (Congress) शासित छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार, 2 अक्टूबर को कहा कि उनका राज्य कभी पंजाब नहीं बन सकता.
रिपोर्टरों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस में उथल-पुथल को लेकर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और पंजाब को एक बताया है, सीएम बघेल ने कहा
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में इस्तीफे और बागी होते कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी पंजाब में चल रहे संकट से जूझ रही है. लेकिन अब पार्टी छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह के संकट का सामना करती दिख रही है.
गौरतलब है कि पार्टी ने सीएम बघेल को यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित किया है. राज्य में कांग्रेस के चुनावी अभियान के निगरानी का जिम्मा होगा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राज्य प्रभारी पीएल पुनिया और पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए शनिवार, 2 अक्टूबर को लगभग 35 विधायकों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अभी आगे और भी आएंगे.
भूपेश बघेल ने जून 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में ढाई साल पूरे कर लिए हैं. टीएस सिंह देव के गुट ने दावा किया कि 2018 में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने आधा कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें सीएम का पद सौंपने पर सहमति व्यक्त की थी.
बघेल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए विधायकों के दिल्ली दौरे का राजनीतिक मतलब न निकालने की बात कही.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह की खबरों के बीच, दोनों वरिष्ठ नेताओं को विवाद को सुलझाने के लिए अगस्त में दिल्ली बुलाया गया था. हालांकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नेतृत्व के परिवर्तन पर कोई बातचीत नहीं हुई और यह विवाद जारी रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Oct 2021,10:13 PM IST