मेंबर्स के लिए
lock close icon

सरकार से अपना फर्ज निभाने को कहें RBI गवर्नर: चिदंबरम

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लिया 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कोरोना को लेकर आर्थिक पैकेज पर बोले पी चिदंबरम
i
कोरोना को लेकर आर्थिक पैकेज पर बोले पी चिदंबरम
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शशिकांत दास की तरफ से मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट निगेटिव रहने की आशंका जताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि दास को सरकार से अपना फर्ज निभाने और राजकोषीय उपाय करने के लिए कहना चाहिए.

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने 23 मई को ट्वीट कर कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि मांग बुरी तरह से प्रभावित है, वित्त वर्ष 2020-21 में विकास दर नकारात्मक रह सकती है. ऐसे में फिर क्यों वह अर्थव्यवस्था में और पूंजी डाल रहे हैं? उन्हें सरकार से खुलकर कह देना चाहिए कि वो अपनी ड्यूटी करे, राजकोषीय उपाय करे.’’

चिदंबरम ने कहा, "रिजर्व बैंक के बयान के बाद भी, क्या प्रधानमंत्री कार्यालय या निर्मला सीतारमण खुद की ऐसे पैकेज के सराहना कर रहे हैं, जिसमें GDP का 1% से कम राजकोषीय प्रोत्साहन है?''

बता दें कि ने RBI 22 मई को COVID-19 संकट के असर को कम करने के लिए ब्याज दरों में कटौती, कर्ज अदायगी पर ऋण स्थगन को बढ़ाने और कॉर्पोरेट को ज्यादा कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने का फैसला किया.

दास ने बताया कि रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके इसे 4.4 % से 4% किया गया है, रिवर्स रेपो रेट 3.35 % रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 May 2020,02:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT