advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) से मुलाकात की और अपने राज्य में उनसे बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार को वापस लेने का आग्रह किया. ममता ने पीएम मोदी को बताया कि देश का संघीय ढांचा बिखरना नहीं चाहिए.
ममता ने बताया कि मैं आज पश्चिम बंगाल की कई समस्याओं को लेकर पीएम मोदी से मिली. हमने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार को लेकर बात की और फैसले को वापस लेने की मांग की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा में हिंसा के मुद्दे पर भी चर्चा की. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दावा है कि उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. ममता ने बिप्लब देब के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार वाले त्रिपुरा की स्थिति का वर्णन किया था और पूछा था कि मानवाधिकार आयोग "इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है"
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र पश्चिम बंगाल समेत सीमावर्ती राज्यों में 50 किमी तक का विस्तार किया है. ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र के इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined