मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती मामले में फंसी BJP MLA साधना सिंह, SC-ST एक्ट में केस दर्ज

मायावती मामले में फंसी BJP MLA साधना सिंह, SC-ST एक्ट में केस दर्ज

बीजेपी एमएलए के बयान की अखिलेश यादव ने भी की थी निंदा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी विधायक साधना सिंह
i
बीजेपी विधायक साधना सिंह
null

advertisement

मायावती को लेकर आपत्तिजनकर बयान देने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह के खिलाफ चंदौली में शिकायत दर्ज की गई है. बीएसपी कार्यकर्ता रामचंद्र गौतम ने SC-ST एक्ट के तहत शिकायत की है. बता दें इस मामले पर नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने भी संज्ञान लिया है.

साधना सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मायावती किन्नर से भी ज्यादा बदतर हैं. क्योंकि न तो वे नर हैं, न महिला हैं.' अब खबर आ रही है कि उन्होंने लेटर लिखकर अपने बयान पर माफी मांगी है. लेटर में उन्होंने लिखा है कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

पढ़ें पूरी खबर: मायावती पर विवादित बयान देने वाली BJP MLA साधना सिंह ने माफी मांगी

गेस्टहाउस कांड के बहाने सिंह ने कहा था,

<b>इनको(मायावती) तो अपना सम्मान ही नहीं समझ में आता, जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ... फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सम्मान को बेच दिया. जो महिला जात पर कलंक है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है. वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वो न नर है और न महिला है</b>
साधना सिंह

पढ़ें ये भी: कर्नाटक: पार्टी के बाद कांग्रेस विधायकों में झगड़ा, एक का सिर फूटा

बता दें 1995 के गेस्ट हाउस कांड में मायावती के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की थी. इसके बाद सपा के साथ उनके संबंध कभी सामान्य नहीं हो पाए. तकरीबन 23 साल बाद एक बार फिर सपा और बीएसपी एक साथ आए हैं. साधना सिंह इसी कांड की बात कर रही थीं.

BJP नेताओं का मानसिक संतुलन खराब: सतीश चंद्र मिश्र

बीएसपी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने साधना सिंह के बयान पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि, ‘‘ये दिखाता है कि बीजेपी का स्तर क्या है, एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद से बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सबको आगरा और बरेली के पागलखाने में भर्ती कराना चाहिए.’’

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर बीजेपी विधायक की टिप्पणी की निंदा की. अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुगलसराय से बीजेपी की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है. ’’

पढ़ें ये भी: बोफोर्स वाले बयान पर PM मोदी की चुटकी के बाद शरद यादव का आया जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Jan 2019,07:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT