मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद अब यूपी में उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत

नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद अब यूपी में उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत

उद्धव ठाकरे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में हुई शिकायत

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे</p></div>
i

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

(Photo Courtesy: Twitter/@CMOMaharashtra)

advertisement

महाराष्ट्र में नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी का मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को गाल के नीचे थप्पड़ मारने वाले बयान के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई थी, वहीं अब उद्धव ठाकरे के खिलाफ यूपी में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान देने के मामले में ये शिकायत हुई है. हालांकि अब तक इस ऑनलाइन शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया है.

उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में बताया गया है कि एक रैली के दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें चप्पल से मारने की बात कही गई थी.

शिकायतकर्ता ने कहा है कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं और मुख्यमंत्री का घोर अपमान है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हैं.

शिकायतकर्ता ने क्या कहा?

बीजेपी के अंबेडकर नगर जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ ये शिकायत दी है. उन्होंने क्विंट से बातचीत में कहा कि, जब थप्पड़ मारने को लेकर नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया तो चप्पल से मारना तो उससे बड़ा अपराध है. कल थाने में जाकर एफआईआर करवाऊंगा, अगर नहीं दर्ज हुई तो कोर्ट से उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की अपील करूंगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था विवादित बयान?

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने 2018 में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने खड़ाऊ पहने हुए थे. इस पर उद्धव ठाकरे ने अपनी एक जनसभा में योगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, "जैसे गैस के गुब्बारे में सिर्फ गैस होती है. वैसे ही एक गैस का गुब्बारा आया और चप्पल पहनकर महाराज को हार पहनाकर चला गया. ऐसा लगा कि वही चप्पल लेकर उसका मुंह तोड़ दूं."

नारायण राणे ने भी किया था इसी बयान का जिक्र

बता दें कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. राणे ने कहा था कि, "यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को हमारी स्वतंत्रता का वर्ष नहीं पता है. वह अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के वर्षों की गिनती के बारे में पूछने लगे. अगर मैं वहां होता तो कान के नीचे लगा देता.”

इस मामले में नारायण राणे को गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद कोर्ट से जमानत मिल गई थी. लेकिन इसे लेकर उन्होंने उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मीडिया के सामने आकर नारायण राणे ने भी उद्धव ठाकरे के उसी बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिए गए उसी बयान का जिक्र किया, जिसे लेकर अब शिकायत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Aug 2021,07:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT