advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देने को लेकर गिरफ्तार हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को हाईकोर्ट ने अब 17 सितंबर तक की राहत दी है. इससे पहले जब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया था तो उन्हें जमानत मिल गई थी. इस पूरे मामले को लेकर अब नारायण राणे मीडिया के सामने आए और एक बार फिर उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार से फिर शुरू होगी.
नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को उनका योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिया गया बयान भी याद दिलाया और कहा कि जब उन्होंने बयान दिया था तो केस दर्ज क्यों नहीं किया गया. इसके अलावा राणे ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि, कुछ लोग अच्छेपन का फायदा उठाते हैं.
राणे ने आगे कहा कि, मैंने जो बयान दिया उस पर में कायम हूं. मैंने कोई गलत बयान नही दिया है. कोर्ट से भी मुझे सुरक्षा मिली है. बीजेपी महाराष्ट्र में बंगाल जैसा वातावरण नहीं होने देगी. यहां कायदे से राज होगा.
सामना में लिखे गए संपादकीय को लेकर नारायण राणे ने संजय राउत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, सामना में मेरे बारे में जिस संजय राउत ने लिखा है वो संपादक कहने के लायक नहीं है. वो सिर्फ अपने आका उद्धव ठाकरे को खुश करने के लिए लिखते हैं. अगर में गैंगस्टर था तो शिवसेना ने मुझे राज्य का मुख्यमंत्री क्यों बनाया था?
अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर नारायण राणे ने बताया कि, वो पीएम मोदी के आदेश पर ये यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिंधुदुर्ग से यात्रा की फिर शुरुआत होगी. हालांकि नारायण राणे ने ये भी कहा कि वो कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई तक इस मामले को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Aug 2021,05:02 PM IST