advertisement
संसद का मानसून सत्र अगले महीने शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस सत्र में केंद्र सरकार की तरफ से कई अहम बिल पेश किए जाने हैं, जिन्हें लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. लेकिन अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी तमाम बिलों को लेकर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है. कांग्रेस की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि ये पांच सदस्यीय कमेटी सरकार के अध्यादेशों पर पार्टी के रुख को साफ करेगी.
कांग्रेस की तरफ से बनाई गई इस पांच सदस्यीय कमेटी में कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, डॉ. अमर सिंह और गौरव गोगोई शामिल हैं. ये कमेटी मोदी सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले तमाम बिलों पर चर्चा कर पार्टी का इन पर क्या स्टैंड है, ये तय करेगी.
मानसून सत्र को लेकर चर्चा है कि इसमें बीजेपी सरकार कई अहम बिल लाने वाली है और सरकार चाहती है कि इन 18 दिनों में ही सभी बिलों को पास करा दिया जाए. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए प्राइवेट मेंबर बिल की है. कहा जा रहा है कि सरकार इस सत्र में इस बिल को पास कराने की योजना बना रही है. इसीलिए अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है और अपनी कमेटी का ऐलान किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया था कि,14 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक संसद का मानसून सत्र बुलाया जाएगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे लेकर अंतिम फैसला हुआ. साथ ही ये भी तय किया गया है कि 18 दिनों के इस मानसून सत्र में कोई भी वीकली ऑफ या अन्य छुट्टी नहीं होगी. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला सर्वदलीय बैठक में होगा.
संसद सत्र के लिए कोरोना से जुड़ी सभी तरह की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर खयाल रखा जाएगा. इसके अलावा पूरे सदन को दिन में कई बार अच्छी तरह से सैनिटाइज भी किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined