advertisement
Congress 8th Candidate List for Lok Sabha Election: कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 14 नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 3, तेलंगाना की 4 और उत्तर प्रदेश की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस तरह ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने अबतक 109 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
झारखंड
खूंटी (ST)- कालीचरण मुंडा
लोहरदगा (ST)- सुखदेव भगत
हजारीबाग- जय प्रकाशभाई पटेल
मध्य प्रदेश
गुना- राव यादवेंद्र सिंह
दमोह- तरवर सिंह लोधी
विदिशा- प्रताप भानु शर्मा
तेलंगाना
आदिलाबाद (ST)- डॉ. अथ्रम सुगुना
निजामाबाद- तातिपर्थी जीवन रेड्डी
मेडक- नीलम मधु
भोंगिर- चमाला किरण कुमार रेड्डी
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद- डॉली शर्मा
बुलंदशहर (SC)- शिवराम वाल्मीकि
सीतापुर- नकुल दुबे
महराजगंज- वीरेंद्र चौधरी
कांग्रेस ने गजियाबाद से डॉली शर्मा को जबकि बुलंदशहर (SC) से शिवराम वाल्मीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर सिर्फ यूपी के लिहाज से देखें तो यह पार्टी की ओर से दूसरी लिस्ट है. इससे पहले पार्टी ने 23 मार्च को जब उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी तो उसमें 9 नाम यूपी से थे.
हालांकि, उत्तर प्रदेश से 2024 के रण के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट घोषित करने के बावजूद, पार्टी ने महत्वपूर्ण- अमेठी और रायबरेली सीटों पर सस्पेंस बरकरार रखा है.
2019 के लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस ने यूपी में सिर्फ एक सीट जीती थी, वह थी रायबरेली से सोनिया गांधी की सीट. राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
मंगलवार, 26 मार्च को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों के लिए चार और उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी सातवीं लिस्ट जारी की थी. इसमें दो नए चेहरे और दो बार के विधायक भी शामिल हैं, जो ईडी के रडार पर हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. लिस्ट में पांचवा नाम तमिलनाडु से था. पार्टी ने तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से मणिशंकर अय्यर को अपने उम्मीदवार के रूप में हटा दिया है. अय्यर की जगह यहां से वकील आर सुधा चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने 25 मार्च को होली के दिन पांच उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी जिसमें राजस्थान और तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. वहीं रविवार, 24 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की.
21 मार्च को जारी हुई कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह, BSP से कांग्रेस में आए दानिश अली अमरोहा से, इमरान मसूद सहारनपुर से, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय फिर से वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined