मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड पर हेल्थ मिनिस्टर का राहुल को लेटर, कांग्रेस ने पूछा- BJP को भी लिखा?

कोविड पर हेल्थ मिनिस्टर का राहुल को लेटर, कांग्रेस ने पूछा- BJP को भी लिखा?

मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लेटर में कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा</p></div>
i

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा

(फोटो: ट्विटर/कांग्रेस)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के राहुल गांधी को लिखे लेटर के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेटर लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने लेटर में क्या लिखा?

मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लेटर में कहा, "राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, मास्क और सैनीटाइजर का उपयोग कराया जाए, और सिर्फ कोविड के प्रति वैक्सीनेटेड लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें, ये सुनिश्चित किया जाए."

"अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है."
मनसुख मांडविया

BJP पर हमलावर कांग्रेस

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछा, "बीजेपी कर्नाटक, राजस्थान में यात्रा कर रही है. क्या स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें लेटर लिखा है?"

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया? मुझे लगता है कि मनसुख मांडविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं. मांडविया को जनता का ध्यान भटकाने के लिए लगाया गया है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इसपर कहा,

"मैंने लेटर नहीं देखा है पर आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या हैं? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में लागू करने योग्य कोविड प्रोटोकॉल नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है?"

TMC सांसद डोला सेन ने भी बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, "वो एडवाइजरी जारी कर सकते थे. हम संसद में हैं, लेकिन मास्क पहनने या बचाव करने के लिए कोई सर्कुलर नहीं आया. राज्य सरकारों पर हावी होना केंद्र का एकमात्र कर्तव्य नहीं है. उनकी जिम्मेदारी जनता के प्रति होती है, जिसमें वो विफल होते हैं."

BJP ने दिया कांग्रेस को जवाब

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि क्या खास परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है. मैं मान सकता हूं कि पार्टी में अध्यक्ष से ज्यादा परिवार को अहमियत मिलती है, लेकिन उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज कोविड के हालात पर बैठक आयोजित करेगा. इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा, DG-ICMR डॉ राजीव बहल, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के सचिव, डॉ राजेश गोखले और स्वास्थ्य मंत्रालय के DGHS डॉ अतुल गोयल शामिल होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT