मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस ने नेताओं से कहा-ट्विटर बयानबाजी से रहें दूर

कांग्रेस ने नेताओं से कहा-ट्विटर बयानबाजी से रहें दूर

इस बीच वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सलाह दी है कि राहुल गांधी को संसद में ज्यादा सक्रिय होना चाहिए.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस ने नेताओं से कहा-ट्विटर बयानबाजी से रहें दूर
i
कांग्रेस ने नेताओं से कहा-ट्विटर बयानबाजी से रहें दूर
(फोटोः PTI)

advertisement

राहुल गांधी के करीबी राज्यसभा सदस्यों द्वारा 10 साल के यूपीए शासन के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में आत्मनिरीक्षण की बात कहने की बहस के बीच पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को आगाह करते हुए उनसे सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने से दूर रहने और उपयुक्त पार्टी मंचों पर अपने विचार पेश करने के लिए कहा है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "मैं ट्विटर-ट्विटर खेल रहे उन दोस्तों को सोशल मीडिया पर बयानबाजी बंद करने की सलाह दूंगा. हमारे पास आंतरिक लोकतंत्र है. अपने विचारों को पार्टी के उचित मंचों पर पेश करें."

युवाओं का मार्गदर्शन करें वरिष्ठ नेता: सुरजेवाला

संकट के इस समय में, सरकार और संगठन में काम कर चुके वरिष्ठ नेताओं को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के साथ खड़ा होना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा, "वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं का मार्गदर्शन करें, उन्हें बढ़ावा दें और उनके लिए भी रास्ता बनाएं."गुरुवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान विचारों के आदान-प्रदान के बाद पार्टी के भीतर बबयानबाजी तेज हो गई है.

जब राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातव ने यूपीए के 10 साल के शासन में आत्मनिरीक्षण का आह्वान किया, तो उन्हें वरिष्ठों के पलटवार का सामना करना पड़ा.

दिग्विजय ने राहुल को संसद में ज्यादा सक्रिय होने की सलाह दी

इस बीच वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सलाह दी है कि राहुल गांधी को संसद में ज्यादा सक्रिय होना चाहिए. सिंह ने कहा, "मैं सहमत हूं. वह अलग हैं और राजनीति को अलग तरह से करना चाहते हैं. हमें उन्हें ऐसा करने की अनुमति देनी चाहिए, लेकिन फिर हम यह भी चाहेंगे कि वह संसद में अधिक सक्रिय हों और लोगों के लिए अधिक सुलभ हों. जैसा कि शरद पवार ने सलाह दी कि उन्हें भारत भर की यात्रा करनी चाहिए. लोगों से जुड़ने के लिए यात्रा महत्वपूर्ण है."

दिग्विजय सिंह एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें कहा गया था, "जैसा राहुल गांधी पहुंच बनाते हैं, हमें भी जरूर बोलना चाहिए."

राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सांसदों में से एक ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि राहुल गांधी पहले ही कई यात्राएं कर चुके हैं और अक्सर महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT