मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ashok Gehlot ने मुलाकात के बाद बांधे तारीफ के पुल-बिना थके चल रहे हैं राहुल

Ashok Gehlot ने मुलाकात के बाद बांधे तारीफ के पुल-बिना थके चल रहे हैं राहुल

Rahul Gandhi के साथ हुई अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद गहलोत के समर्थक सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अशोक गहलोत ने राहुल से मिलने के बाद की तारीफ-"अब तक ऐसी यात्रा कभी नहीं हुई"</p></div>
i

अशोक गहलोत ने राहुल से मिलने के बाद की तारीफ-"अब तक ऐसी यात्रा कभी नहीं हुई"

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में 25 सितंबर को मुख्यमंत्री पद को लेकर बुलाई गई विधायकों की बैठक के बाद शुरू हुए सियासी संकट के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कर्नाटक के बेल्लारी में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच सियासी चर्चा भी हुई. बता दें कि इस वक्त कांग्रेस महासचिव वेणु गोपाल भी मौजूद रहे.

राहुल गांधी के साथ हुई अशोक गहलोत की इस मुलाकात के बाद गहलोत के समर्थक सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रहे हैं. क्योंकि अब तक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री पद छोड़ने के मसले पर राहुल का नजरिया गहलोत को लेकर कुछ सख्त माना जा रहा था.

25 सितंबर को गहलोत समर्थक विधायकों के अलग से बैठक करने के बाद राहुल की तरफ से सख्त संदेश की जानकारी भी सामने आ रही थी.

इस मामले में गहलोत समर्थक संसदीय मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धमेन्द्र राठौड़ को अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस भी जारी किए गए थे. यह प्रकरण भी अभी कांग्रेस आलाकमान के पास लंबित है. यह भी माना जा रहा था कि राहुल ही वो शख्स हैं जो राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को अहम जिम्मा सौंपना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'जनता बीजेपी की चालें समझ चुकी है'

अशोक गहलोत ने शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस की जनसभा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता बीजेपी की चालों को समझ गई है. इन लोगों ने यूपीए सरकार को बदनाम करके सत्ता हासिल की थी. अब न लोकपाल आया है और न ही आज तक काला धन ला पाए हैं.

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी देश में इतिहास बनाने जा रहे हैं, वे जनता के लिए निकल पड़े हैं और कारवां चल पड़ा है.
राहुल गांधी का संदेश है कि आपस में भाईचारा हो, सभी वर्गों में, सभी धर्मों के अंदर, प्यार-मोहब्बत की राजनीति हो, सद्भावना का माहौल बने, हिंसा का कोई स्थान नहीं हो, ये माहौल बनाने की आज आवश्यकता है. देश के अंदर, आजादी के बाद इस प्रकार की यात्रा पहली बार देश को देखने को मिल रही है.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

उन्होंने आगे कहा कि ये यात्रा चुनौतियों का सामना करने के लिए है. जिस जज्बे और हौसले के साथ राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं वह देश के साथ कमिटमेंट के बिना पूरी नहीं हो सकती है. साधु संत भी यात्रा करते हैं, जो रास्ते में विश्राम लेते हैं लेकिन राहुल गांधी बिना थके रोज 25 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. वो लंबी संघर्ष वाली यात्रा कर रहे हैं, अब तक ऐसी यात्रा कभी नहीं हुई है.

(इनपुट- पंकज सोनी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT