advertisement
Congress Candidate List For Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह मैदान में होंगे जबकि BSP से कांग्रेस में आए दानिश अली को पार्टी ने अमरोहा से अपना उम्मीदवार बनाया है. साथ ही इमरान मसूद सहारनपुर से जबकि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय फिर से वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
चौथी लिस्ट मिलाकर कांग्रेस ने अबतक कुल 182 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
चलिए आपको हम कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की बड़ी बातें बताते हैं.
सबसे पहले बात कि चौथी लिस्ट में किन- किन राज्यों से कितने उम्मीदवार हैं. 46 उम्मीदवारों में 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश, 12 मध्य प्रदेश, 2 उत्तराखंड और महाराष्ट्र से 6 हैं.
असम-1
अंडमान-1
चंडीगढ़-1
J-K- 2
MP- 12
महाराष्ट्र- 4
मणिपुर- 2
मिजोरम- 1
राजस्थान- 3
तमिलनाडु- 7
उत्तर प्रदेश- 9
उत्तराखंड- 2
बंगाल- 1
दिग्विजय सिंह
पार्टी के कद्दावर नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. दरअसल राजगढ़ की लोकसभा सीट दिग्विजय सिंह की गढ़ मानी जाती है. दिग्विजय सिंह की रियासत, राघौगढ़ इसी सीट के अंतर्गत आती है. बीजेपी ने यहां से अपने मौजूदा सांसद रोडमल नागर को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.
अजय राय
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. यह पीएम मोदी के खिलाफ उनका तीसरा लोकसभा चुनाव होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.80 लाख वोटों से हराया था. अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
दानिश अली
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पूर्व बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता दानिश अली को मैदान में उतारा है. दानिश कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. दानिश अली को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' का हवाला देते हुए मायावती के नेतृत्व वाली BSP से निलंबित कर दिया गया था. दानिश अली बाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए जब वह अमरोहा से गुजर रही थी.
कार्ति चिदंबरम
तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा चुनाव सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम एकबार फिर सांसद बनने के लिए मैदान में होंगे. इस लोकसभा चुनाव सीट पर चिदंबरम परिवार का दबदबा रहा है. 1984 से 2009 तक यहां सीनियर चिदंबरम का कब्जा रहा है. 2014 में यहां से कार्ति चिदंबरम को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. वो चौथे नंबर पर रहें और AIDMK के पी.आर. सेंथिलनाथन को जीत मिली थी.
वाराणसी के अलावा उत्तर प्रदेश से कांग्रेस द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में इमरान मसूद (सहारनपुर), दानिश अली (अमरोहा), अखिलेश प्रताप सिंह (देवरिया) और तनुज पुनिया (बाराबंकी SC) शामिल हैं. कानपूर से अलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार और बांसगांव SC से सदल प्रसाद मैदान में होंगे.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस ने यूपी में सिर्फ एक सीट जीती थी, वह थी रायबरेली से सोनिया गांधी की सीट. राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined