advertisement
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार देर रात कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर कर दी है. इस लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हरीश रावत और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत व उनकी बहू अनुकृति गुसांई का नाम शामिल नहीं है. बता दें इससे पहले बीजेपी भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है.
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने रात पौने बारह बजे लिस्ट जारी की. पार्टी ने सभी नौ सिटिंग विधायकों प्रीतम सिंह, मनोज रावत, ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद. हरीश धामी, करन माहारा, आदेश सिंह चौहान और गोविंद सिंह कुंजवाल को उन्हीं सीटों से उतारा है जहां से वे विधायक हैं.
इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित को हल्द्वानी से टिकट मिला है. वहीं, रानीखेत से करन माहरा को प्रत्याशी बनाया गया है. कोटद्वार सीट से सुरेंद्र सिंह नेगी को डा हरक सिंह रावत की जगह टिकट दिया गया है. बाकी बचे 17 उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार दोपहर बाद जारी हो सकती है.
पढ़ें यी भी: उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत का चुनाव लड़ने से इनकार, जेपी नड्डा को लिखा पत्र
1- पुरोला (SC)- मालचंद
2-यमुनोत्री- दीपक बिजलवान
3- गंगोत्री- विजयपाल सिंह सजवान
4-बद्रीनाथ- राजेंद्र सिंह भंडारी
5- थराली (SC)- डॉ. जीत राम
6- कर्णप्रयाग- मुकेश सिंह नेगी
7-केदारनाथ- मनोज रावत
8-रुद्रप्रयाग- प्रदीप थपलियाल
9- घनशाली (SC)- दानी लाल शाह
10-देवप्रयाग- मंत्री प्रसाद नैथानी
11- प्रतापनगर- विक्रम सिंह नेगी
12- धनोल्ती- जोत सिंह बिष्ट
13-चक्रता (ST)- प्रितम सिंह
14-विकासनगर- नव प्रभात
15- साहपुर- अर्येंद्र शर्मा
16- धर्मपुर- दिनेश अग्रवाल
17- रायपुर- हीरा सिंह बिष्ट
18- राजपुर रोड (SC)- राज कुमार
19-मसूरी- गोदावरी थापली
20- हरिद्वार- सतपाल ब्रह्मचारी
21-बी.एच.ई.एल, रानीपुर- राजवीर सिंह चौहान
22- भगवानपुर (SC)- ममता राकेश
23-पिरनकलियार- मो. फुरकान अहमद
24-मंगलोर- काजी मो. निजामुद्दीन
25-यमकेश्वर- शैलेंद्र सिंह रावत
26-पौरी (SC)- नवल किशोर
27- श्रीनगर- गणेश गोदियाल
28- कोटद्वार- सुरेंद्र सिंह नेगी
29- धारचुला- हरीश सिंह धामी
30-दीदीहाट- प्रदीप सिंह पाल
31- पिथोरागढ़- मयुख महर
32-गंगोलीहाट (SC)- खाजन चंद्र गुड्डू
33-कापकोटे- ललित मोहन सिंह फर्सवान
34-भागेश्वर (SC)- रंजीत दास
35-द्वाराहाट- मदन सिंह बिष्ट
36-रानीखेत- करण माहरा
37-सोमेश्वर (SC)- राजेंद्र बाराकोटी
38-अल्मोरा- मनोज तिवारी
39-जगेश्वर- गोविंद सिंह कुंजवाल
40-लोहाघाट- कौशल सिंह अधिकारी
41-चंपावत- हमेश खड़कवाल
42- भीमताल- दान सिंह भंडारी
43-नैनीताल (SC)- संजीव आर्या
44- हल्दवानी- सुमित हृदयेश
45- जसपुर- अधेश सिंह चौहान
46- काशीपुर- नारेंद्र चंद्र सिंह
47-बाजपुर (SC)- यशपाल आर्या
48- गदरपुर- प्रेमानंद महाजन
49- रुद्रपुर- मीना शर्मा
50- किछा- तिलक राज बेहर
51- सितारगंज- नवतेज पाल सिंह
52- नानक मट्टा (SC)- गोपाल सिंह राना
53- खटीमा- भुवन चंद्र कपरी
पढ़ें ये भी: संडे व्यू : नेताजी मतलब ‘जय हिंद’, समोसे की चिंता छोड़े चुनाव आयोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jan 2022,08:36 AM IST