advertisement
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, जिसमें तमाम बड़े विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया. आने वाले चुनावों और कई मुद्दों को लेकर ये विपक्षी नेताओं की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने एक साथ तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया था. जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहे. यही वजह है कि अब विपक्षी दलों ने एक बार फिर एकजुट होकर आगे की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.
जैसा कि पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि विपक्षी दलों की ये बैठक 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर काफी अहम है. अब सोनिया गांधी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि, कुल मिलाकर 2024 के लिए एक लक्ष्य तैयार किया जा रहा है. जिसमें सभी एक विचारधारा के साथ देश के लोगों को एक ऐसी सरकार देंगे जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और संविधान के सिद्धांतों पर भरोसा करती हो.
सोनिया गांधी ने आगे बताया कि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार चिट्ठी भी लिखी. जिसमें मांग की गई थी कि लोगों के खाते में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाए. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी आजीविका पर कोरोना महामारी का गहरा असर हुआ है.
सोनिया गांधी ने मानसून सत्र को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के घमंड और जिद के चलते संसद का मानसून सत्र पूरी तरह से धुल गया, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती थी कि जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर कोई चर्चा हो. सोनिया ने कहा कि,
इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बताया कि, बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार जी ने कहा कि, नई मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन जिसे गृहमंत्री लीड कर रहे हैं वो कैसे राज्य सरकारों के संवैधानिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के साथ हस्तक्षेप कर रही है.
सोनिया गांधी की बुलाई गई इस वर्चुअल बैठक में कुल 19 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, शरद यादव, और सीताराम येचुरी जैसे नेता शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक का हिस्सा रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Aug 2021,06:39 PM IST