advertisement
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस (Congress) का आज से चिंतन शिविर शुरू हो गया है. यानी की आने वाले चुनावों से लेकर पार्टी में सुधारों तक पर चर्चा होगी. इस चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी समेत पार्टी की करीब 400 लीडर भी पहुंचे हैं. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने चिंतन शिविर में होने वाली चर्चाओं को लेकर बड़ी बात कही है.
अजय माकन के मुताबिक इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे. साथ ही युवाओं का 50% से अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
अजय माकन ने कहा, "उदयपुर घोषणापत्र में हमारे सुझावों को स्वीकार करने के बाद, आप कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखेंगे. "
अजय माकन ने आगे कहा,
अजय माकन ने आगे कहा, "हम चुनाव के दौरान ही सर्वेक्षण एजेंसियों को किराए पर लेते हैं. हमारे पास पूरी एकमत है कि कांग्रेस को अब कई मुद्दों पर जनता से लगातार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए अपना पब्लिक इंसाइट डिपार्टमेंट विकसित करना होगा. अब हमारे पास अपने पदाधिकारियों के प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए एक अलग मूल्यांकन विंग होगा. अच्छा करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा, खराब प्रदर्शन करने वालों को दंडित किया जाएगा. अनुशासन के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा."
अजय माकन ने कहा,
माकन ने कहा, "कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी पद पर 5 साल से अधिक की अवधि से है तो उसे पद छोड़ने के लिए कहा जाना चाहिए और उस पद पर फिर से वापस आने के लिए एक समय बनाया जाना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 May 2022,11:48 AM IST