उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर (Chintan Shivir) के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे नेताओं ने ये जरूर सुना होगा कि इससे कांग्रेस एक संदेश दे रही है कि कम से कम वह कुछ कर रही है.
127 साल पुराने इतिहास वाली पार्टी के लिए कांग्रेस की बैठक ऐतिहासिक घटना है. तुलनात्मक रूप से हाल के इतिहास में भी. पचमढ़ी (1998), शिमला (2003), और जयपुर (2013). सभी अलग-अलग तरीकों से कांग्रेस की ऐतिहासिक बैठकें थीं.
इसके विपरीत, अधिकांश पार्टी नेता उदयपुर में होने वाली बैठक को बिना किसी भव्य परिणाम की उम्मीद के यथार्थवाद की भावना के साथ देख रहे हैं.
हालिया हार से उम्मीदें कम
ऊपर उल्लिखित तीन बैठकों के विपरीत, यह सत्ता में एक पार्टी की भीड़ नहीं है, जैसा कि 2013 में था या 1998 और 2003 की तरह एक प्रमुख विपक्ष था.
इसके विपरीत, पार्टी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों में हार के बाद चिंतन शिविर में जाती है.
हार ने कांग्रेस को दो कारणों से झटका दिया
यह बीजेपी के साथ सीधे मुकाबले में कांग्रेस की प्रतिस्पर्धा की कमी को दर्शाता है. उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हार 2018 के चुनाव चक्र में कांग्रेस की ओर से दिखाए गए राज्य-स्तरीय लचीलेपन के विपरीत थी.
यह दर्शाता है कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को स्थान दे रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अपनी कीमत पर लाभ और गोवा और मणिपुर में छोटे दलों द्वारा अपने आधार को दूर करना.
इन पराजयों ने चिंतन शिविर से पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वास्तव में, जिस तत्परता के साथ हडबड़ी की जा रही है, अगर ऐसा प्रतिकूल परिणाम नहीं हुआ होता तो शायद ऐसा नहीं होता.
कांग्रेस नेता चिंतन शिविर से क्या उम्मीद करते हैं?
राज्यसभा के एक सांसद ने द क्विंट को बताया कि मार्च में विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी का मनोबल काफी नीचे गिर गया था. हर स्तर पर निराशा थी. अब भी है.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रशांत किशोर से जुड़े पूरे मामले ने और हतोत्साहित किया है. सच कहूं, तो प्रशांत किशोर प्रकरण भी हानिकारक था. किशोर के प्रस्तावित संगठनात्मक परिवर्तनों के बारे में वैध चिंताएं थीं. लेकिन, जिस तरह से यह सामने आया, ऐसा प्रतीत हुआ कि पार्टी बदलना नहीं चाहती थी.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि चिंतन शिविर कांग्रेस कार्यकर्ता को यह संदेश देने के लिए एक अच्छा कदम होगा कि पार्टी उनकी चिंताओं को समझती है, स्थिति की तात्कालिकता को समझती है और चीजों को ठीक करने के लिए कदम उठाने को तैयार है.
दूसरा परिणाम जो नेताओं को उदयपुर की हलचल से उम्मीद है, वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक स्पष्ट कहानी है.
यह आख्यान विभिन्न समितियों द्वारा तैयार किए जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों में परिलक्षित होने की संभावना है.
लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इन प्रस्तावों के अलावा, पार्टी एक व्यापक नारा या एक व्यापक कथा को आगे बढ़ाने की कोशिश कर सकती है.
पार्टी के एक नेता ने कहा कि संकल्प निश्चित रूप से मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस द्वारा पेश किए गए समाधानों को निर्धारित करेंगे. लेकिन, यह पर्याप्त नहीं होगा. पार्टी को लोगों को एक बड़ी तस्वीर देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक समाधान समिति का हिस्सा.
यह पूछे जाने पर कि यह बड़ी तस्वीर क्या होनी चाहिए. इस पर नेता ने कहा कि यह इस बारे में होना चाहिए कि कांग्रेस किस बारे में है, भारत किस बारे में है, कुछ ऐसा है जिसे हम लोगों को एकजुट कर सकते हैं.
बैठक से पहले एक उपलब्धि
ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने बैठक से पहले ही एक चीज हासिल कर ली है, यानी पार्टी के भीतर किसी तरह की एकता हासिल करना.
यह विधानसभा चुनाव के परिणाम के तुरंत बाद हुआ, जिसमें कांग्रेस कार्य समिति ने पार्टी नेतृत्व और जी-23 समूह के बीच कुछ हद तक सुलह को दर्शाया.
दरअसल चिंतन शिविर के लिए जी-23 के दो सदस्यों को समितियों का प्रमुख बनाया गया है. मुकुल वासनिक 'संगठन' समिति का नेतृत्व कर रहे हैं और भूपिंदर सिंह हुड्डा किसान और कृषि समिति के प्रमुख हैं.
G-23 के एक प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद राजनीतिक समिति का हिस्सा हैं, जबकि आनंद शर्मा अर्थव्यवस्था पर समिति का हिस्सा हैं. अर्थव्यवस्था समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम हैं, जिन्हें कई लोग "विस्तारित जी -23" का हिस्सा मानते हैं. इस अर्थ में, सभी को समायोजित करने के इस प्रयास को सोनिया गांधी की नेतृत्व शैली के बहुत विशिष्ट के रूप में देखा जा रहा है और चिंतन शिविर में एकता के प्रदर्शन के लिए स्वर सेट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)