मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस ने CWC का गठन किया- पायलट, प्रियंका, थरूर शामिल: टीम खड़गे की 4 बड़ी बातें

कांग्रेस ने CWC का गठन किया- पायलट, प्रियंका, थरूर शामिल: टीम खड़गे की 4 बड़ी बातें

CWC में प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शामिल किया गया है, सूत्रों के अनुसार, उन्हें यूपी प्रभारी पद की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा सकता है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे&nbsp;</p></div>
i

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे 

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष बनने के करीब 10 महीने बाद नई सीडब्ल्यूसी की घोषणा की गई है. खड़गे ने रविवार, 20 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के गठन की घोषणा की. यह पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है. इसमें शशि थरूर (Shashi Tharoor), सचिन पायलट (Sachin Pilot), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और कई अन्य नेता भी शामिल हैं.

पार्टी ने एक बयान में कहा कि, "कांग्रेस अध्यक्ष ने सीडब्ल्यूसी का गठन किया है."

खड़गे के अलावा, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के दिग्गज नेता एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन का नाम शामिल है.

वहीं इसमें सचिन पायलट, थरूर, पूर्व पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी भी हैं.

39 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी सूची में पार्टी नेता ललथनहवला, अशोकराव चव्हाण, गइखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान कुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं.

इसके अलावा, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल भी इसमें हैं.

इसके अलावा पार्टी ने वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बी.के. हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेंद्र सिंह हुडा, गिरीश राया चोड़ानकर, टी. सुब्बारामी रेड्डी, के राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा और सुदीप रॉय बर्मन को कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CWC से जुड़ी खास बातें

  • 39 सदस्यीय पैनल में सचिन पायलट को शामिल किया गया है. जाहिर है राजस्थान चुनाव से पहले पायलट के नाम को शामिल कर उन्हें शांत करने की कोशिश की गई है. पायलट ने 2020 में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया था, जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था.

  • आनंद शर्मा और शशि थरूर को सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है. दोनों उन 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में से थे, जिन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया और उनके समाधान की मांग की थी. वहीं थरूर ने बाद में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा. वह गांधी परिवार की पसंद - मल्लिकार्जुन खड़गे से हार गए थे.

  • नई CWC पैनल में युवा नेता कम नजर आ रहे हैं, यह युवा नेताओं को बढ़ावा देने की कांग्रेस की योजना के उलट है. इस साल की शुरुआत में, पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी के आधे पदाधिकारियों की उम्र 50 से कम होनी चाहिए. लेकिन नई सीडब्ल्यूसी में, केवल तीन नेता ही 50 से कम उम्र के हैं - सचिन पायलट, गौरव गोगोई और कमलेश्वर पटेल.

  • प्रियंका गांधी वाड्रा को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. सवाल है कि क्या वो इसके साथ उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगी?

(इनपुट्स- आईएएनएस, NDTV)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT