advertisement
हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार घोषित किया है. बुधवार रात ये जानकारी ट्विटर पर दी गई.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे जींद उपचुनाव को कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लिया है, इसलिए एक बड़े चेहरे को मैदान में उतारने का फैसला किया गया.
बुधवार देर रात कांग्रेस की ओर से किए गए ट्वीट में ये जानकारी मिली कि कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है.
कांग्रेस सचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रणदीप सुरजेवाला की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है.
रणदीप सुरजेवाला साल 2005 में हरियाणा कैबिनेट में मंत्री बनें थे. उस कैबिनेट में ये सबसे कम उम्र के मंत्री थे. सुरजेवाला ने हरियाणा कैबिनेट में नागरिक उड्डयन, पीडब्ल्यूडी, आईटी, जल आपूर्ती, विज्ञान और तकनीकी जैसे मंत्रालय संभाले हैं.
मौजूदा समय में रणदीप सुरजेवाला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख हैं और हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाप में इस सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल ने जीत हासिल की थी. इनेलो के हरिचंद मिड्ढा 2014 में जींद से विधायक बनें थे.
हरिचंद मिड्ढा के निधन के बाद ये उपचुनाव हो रहा है. लंबी बीमारी के चलते पिछले साल अगस्त में उनका निधन हो गया था.
जींद में 28 जनवरी को मतदान है और 31 जनवरी को नतीजे आएंगे. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.
(इनपुट:भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Jan 2019,06:43 AM IST