advertisement
कर्नाटक में सरकार बनाने के कुछ दिन बाद ही कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है कि वह अपने घोषणापत्र में की गई सभी पांच गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू कर देगी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता से पांच वादे किए थे.
हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति योजना)
प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की मासिक सहायता (गृह लक्ष्मी योजना)
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के हर सदस्य को प्रत्येक महीने 10 किलो मुफ्त चावल (अन्न भाग्य योजना)
दो साल तक 18 से 25 साल की उम्र वाले प्रत्येक स्नातक बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये महीना का भत्ता (युवा निधि योजना)
सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा (शक्ति योजना) शामिल हैं
कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद विधानसभा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे सभी गारंटियों को लागू करेगी.इस दौरान उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि...
अन्ना भाग्य योजना के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा ने कहा कि 1 जुलाई से 10 किलो मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जाएगा.
सरकार ने पूरे कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की है.
सिद्धारमैया ने कहा कि युवा निधि योजना के तहत “वे सभी जो अपनी ग्रैजूएशन की पढ़ाई के छह महीने बाद नौकरी पाने में विफल रहे हैं वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों के लिए 1,500 रुपये हैं. यह योजना लिंग, जाति, धर्म और भाषा से परे सभी के लिए लागू होगी. ट्रांसजेंडर को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
गृह ज्योति योजना पर सिद्धारमैया ने कहा “जो लोग सालाना औसतन 200 यूनिट से कम खपत करते हैं, उन्हें बिजली के बिलों का भुगतान करने से छूट दी जाएगी. हालाँकि अब तक की बकाया राशि का भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगा. यह योजना किरायेदारों के लिए भी लागू है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined