ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में कांग्रेस का जातीय समीकरण पर फोकस, 24 नए मंत्री लेंगे शपथ, देखें सूची

Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 34 मंत्री हो सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी मंथन आखिरकार तीन दिन बाद समाप्त हो गया. कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि शनिवार (27 मई) को कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार होगा. सूत्रों की मानें तो, कुल 24 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसको मिलेगा कैबिनेट में जगह?

कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर क्विंट हिंदी को बताया कि

एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगौड़ा, चेलुवराय स्वामी, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, केएन राजन्ना, दिनेश गुंडू राव, शरणबसप्पा दर्शनपुरा, शिवनानंद पाटिल, आर बी तिम्मपुर, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज थंडागी, शरण प्रकाश पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एनएस भोसराजू, बैराती सुरेश, मधु बंगारप्पा,एमसी सुधाकर, बी नागेंद्र और के. वेंकटेश का नाम शामिल है.

दरअसल, 20 मई को हुए शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के अलावा 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. हालांकि, पोर्टफोलियो का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है.

PTI के अनुसार, सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार ने एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित शीर्ष केंद्रीय नेताओं के साथ घंटों बातचीत के बाद निर्णय को अंतिम रूप दिया गया

खड़गे-राहुल ने लगाई अंतिम मुहर

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने उस सूची को अंतिम रूप दिया. सूत्रों ने बताया कि संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मतभेद उभरे थे, लेकिन चर्चा के दौरान इन्हें सुलझा लिया गया.

मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण पर फोकस

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में लिंगायत समुदाय से चार नए मंत्री होंगे और इतनी ही संख्या में वोक्कालिगा समुदाय से होंगे.

इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से दो-दो, मुस्लिम समुदाय से एक, एक ब्राह्मण और एक महिला को भी मंत्री बनाया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, दिनेश गुंडु राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, के. वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, सी पुट्टारंग शेट्टी, शिवराज तंगड़ी, आर बी तिम्मपुर और बी नागेंद्र सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं.

वहीं, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, मंकल वैद्य और एमसी सुधाकर को शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं.

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 34 मंत्री हो सकते हैं.

सोनिया गांधी से मिले दोनों नेता

इससे पहले,शुक्रवार को कर्नाटक के दोनों नेताओं ने राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच सभी नेता नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके झारखंड के समकक्ष हेमंत सोरेन भी शनिवार के कार्यक्रम के लिए शिवकुमार और सुरजेवाला के साथ रवाना हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×