advertisement
सोमवार, 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) से सीतापुर जेल में मुलाकात की. आजम खान पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं. इसके पहले कई और नेता भी उनसे मिलने सीतापुर पहुंचे थे. रिपोरट्स के मुताबिक आजम खान और प्रमोद कृष्णन की मुलाकात लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक चली.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सन्यासी हैं और सन्यासी का हृदय विराट होता है. उनकी हुकूमत में किसी निर्दोष व्यक्ति के ऊपर जुल्म होना अपने आप में अन्याय है.
सीतापुर जेल में मिलने गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक मानी जाते वाली किताब ‘भेंट’ की. इसके अलावा आजम खान ने भी उन्हें खजूर खिलाया.
प्रमोद कृष्णन ने कहा कि गीता न्याय और सत्य ग्रंथ है और यह अधर्म पर धर्म की जीत के ग्रंथ है. जब वो जेल से बाहर आएंगे तो मैं फिर उनसे मिलने आऊंगा, तब सियासत पर चर्चा होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined