ADVERTISEMENTREMOVE AD

Azam Khan से जेल में मिल साथ इफ्तार करने की सपा MLA की हसरत रह गई अधूरी, जताई आजम की हत्या की आशंका

सपा विधायक का आरोप, उन्हें जेल में Azam Khan से मिलने नहीं दिया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतापुर (यूपी), 24 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा को अधिकारियों ने रविवार को सीतापुर जेल में बंद पार्टी रामपुर विधायक (Rampur MLA) व सपा नेता मोहम्मद आजम खां (Azam Khan) से मिलने नहीं दिया। रविदास रोजा इफ्तार कराने का खाना इस उम्मीद में साथ लाए थे कि आजम खां (Azam Khan) का रोजा इफ्तार कराएंगे. पर उनकी यह हसरत अधूरी ही रह गई.

उन्होंंने जेल के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि कहीं उनकी जेल में ही हत्या न कर दी जाए.

मेहरोत्रा ने आरोप लगाते हुए संवाददाताओं से कहा कि जेल अधिकारियों ने उन्हें आजम खां से मिलने की अनुमति नहीं दी और न ही उन्हें इफ्तार के लिए लाया हुआ खाना सौंपने दिया।

जेल में आजम खां से संपर्क करने वाले शिवपाल सिंह यादव के बाद मेहरोत्रा सपा के पहले विधायक हैं।

उन्होंने कहा, कई विधायक हैं जो आजम खां से मिलना चाहते हैं, लेकिन जेल अधिकारी मिलने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं, जो अनुचित है।

लखनऊ से विधायक मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खां की तबीयत बिगड़ रही है और जेल प्रशासन उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा है।

--आईएएनएस

एचएमए/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×