advertisement
कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा कि वह उनकी गिरफ्तारी के मिशन में सफल होने के लिए अपने बीजेपी के दोस्तों को बधाई देते हैं.
शिवकुमार ने कहा कि उनके खिलाफ इनकम टैक्स और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की बदले की राजनीति का शिकार हुए हैं.
शिवकुमार ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं अपनी पार्टी के कैडर, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों क्योंकि मैंने कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है. मुझे भगवान और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से जीतूंगा.’
कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं और 'आर्थिक आपातकाल'' पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अदालत और जनता के सामने इसका सबूत देगी. उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया-
उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरे देश में ''आर्थिक आपातकाल'' का जो माहौल है उस पर पर्दा डालने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार इससे बच नहीं सकती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Sep 2019,09:54 PM IST