मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गिरफ्तारी के बाद बोले डीके शिवकुमार, ‘BJP वालों तुम कामयाब हो गए’

गिरफ्तारी के बाद बोले डीके शिवकुमार, ‘BJP वालों तुम कामयाब हो गए’

कांग्रेस ने कहा- शिवकुमार की गिरफ्तारी ‘आर्थिक आपातकाल’ पर पर्दा डालने की कोशिश

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार
i
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार
(फोटोः PTI)

advertisement

कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा कि वह उनकी गिरफ्तारी के मिशन में सफल होने के लिए अपने बीजेपी के दोस्तों को बधाई देते हैं.

शिवकुमार ने कहा कि उनके खिलाफ इनकम टैक्स और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की बदले की राजनीति का शिकार हुए हैं.

मैं अपने बीजेपी के दोस्तों को मुझे गिरफ्तार करने के उनके मिशन में सफल होने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. मेरे खिलाफ इनकम टैक्स और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. मैं बीजेपी की बदले की राजनीति का शिकार हुआ हूं.

शिवकुमार ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं अपनी पार्टी के कैडर, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों क्योंकि मैंने कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है. मुझे भगवान और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से जीतूंगा.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवकुमार की गिरफ्तारी ‘आर्थिक आपातकाल’ पर पर्दा डालने की कोशिश: कांग्रेस

कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं और 'आर्थिक आपातकाल'' पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अदालत और जनता के सामने इसका सबूत देगी. उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया-

अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गयी है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढ़क गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है. देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति है. इसलिए सरकार इस स्थिति से देश का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी कर रही है. कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार झूठे मामलों में फंसा रही है. डीके शिवकुमार की गैरकानूनी तरीके से की गई गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है. डीके शिवकुमार निर्दोष हैं. उनके खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. उन्हें सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए गिरफ्तार कराया गया है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरे देश में ''आर्थिक आपातकाल'' का जो माहौल है उस पर पर्दा डालने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार इससे बच नहीं सकती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Sep 2019,09:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT