मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कर्नाटक से कांग्रेस को मिली सीख": तेलंगाना-MP में जीत का दावा,BJP पर क्या बोले राहुल?

"कर्नाटक से कांग्रेस को मिली सीख": तेलंगाना-MP में जीत का दावा,BJP पर क्या बोले राहुल?

Rahul Gandhi ने कर्नाटक में सीखे एक "अहम सबक" के बारे में भी बात की, जहां कांग्रेस विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>BJP, बेरोजगारी, OBC और आगामी विधानसभा चुनावों पर क्या बोले सांसद राहुल गांधी?</p></div>
i

BJP, बेरोजगारी, OBC और आगामी विधानसभा चुनावों पर क्या बोले सांसद राहुल गांधी?

(फोटो- X/@INCIndia)

advertisement

कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 24 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को "आश्चर्य" होने वाला है. उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा सीखे गए एक "अहम सबक" के बारे में भी बात की, जहां कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सत्ता में आई है.

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के इवेंट का वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में बात की.

राहुल गांधी ने कहा कि फिलहाल, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं और हम राजस्थान में बहुत करीब हैं. हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे. यही बात बीजेपी भी आंतरिक रूप से कह रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक से सबक यह है कि बीजेपी ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है. कर्नाटक में हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि बीजेपी उसको परिभाषित नहीं कर सकी. आज आप बिधूड़ी और निशिकांत दुबे को देख रहे हैं. बीजेपी ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

जब भी हम टेबल पर कोई बात रखते हैं, तो वे ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और हमने अब सीख लिया है कि इससे कैसे निपटना है. ऐसी स्थिति में "जहां बीजेपी मीडिया को कंट्रोल करती है.
राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी ने राजस्थान में सामाजिक कल्याण योजनाओं का उदाहरण दिया और दावा किया कि इस वजह से लोग राज्य सरकार का समर्थन करते हैं.

असम के दैनिक मीडिया नेटवर्क द्वारा आयोजित किए गए सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार का उद्देश्य लोगों को वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है.

भारत में अहम मुद्दे धन का संकेंद्रण, धन में भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति, ओबीसी और आदिवासी समुदायों के प्रति भारी अन्याय और चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी है.
राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

उन्होंने आगे कहा कि अब, बीजेपी उनका मुकाबला नहीं कर सकती है. इसलिए बिधूड़ी जैसे लोगों का बयान आता है, एक राष्ट्र एक चुनाव और भारत का नाम बदलने की बात होती है.

राहुल गांधी ने कहा कि यह सब ध्यान भटकाने वाला है. हम इसे जानते हैं और समझते हैं. हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दल "वित्तीय और मीडिया हमले" का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. "जाओ और भारत के किसी भी बिजनेसमैन से पूछो कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी का समर्थन करते हैं, तो उनके साथ क्या होता है." अगर उन्हें किसी विपक्षी पार्टी के लिए चेक लिखना हो, तो उनसे पूछें कि उनके साथ क्या होता है.

राहुल गांधी ने कहा कि

विपक्षी गुट 'INDIA' अब किसी राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहा है, बल्कि भारतीय राज्य से लड़ रहा है. हम भारत के विचार की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और इसीलिए हमने अपना नाम 'INDIA' रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT