मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद में BJP MP बिधूड़ी का आपत्तिजनक कमेंट, BSP के दानिश अली से मिले राहुल गांधी

संसद में BJP MP बिधूड़ी का आपत्तिजनक कमेंट, BSP के दानिश अली से मिले राहुल गांधी

रमेश बिधूड़ी के भाषण का ये हिस्सा लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>संसद में BJP MP बिधूड़ी का आपत्तिजनक कमेंट, BSP के दानिश अली से मिले राहुल गांधी</p></div>
i

संसद में BJP MP बिधूड़ी का आपत्तिजनक कमेंट, BSP के दानिश अली से मिले राहुल गांधी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा में 21 सितंबर की रात करीब 11 बजे चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) सदन में बोल रहे थे. इस दौरान BSP सांसद दानिश अली ने उनकी बात पर असहमति जताई तो बिधूड़ी ने आपा खो दिया और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. इसको लेकर दानिश अली ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिलने पहुंचे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिले

(फोटो- राहुल गांधी)

रमेश बिधूड़ी के भाषण का ये हिस्सा लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है, लेकिन तब तक कई आम लोगों, विपक्ष के सांसदों और अन्य नेताओं ने इसका क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर कड़ी आपत्ति जताई है.

हैरानी की बात है कि जिस समय रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, उसी वक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन पीछे बैठकर ठहाके लगाते दिख रहे थे. हालांकि, बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी के बयान पर खेद जताते हुए कहा, "यदि सदस्य की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."

रमेश बिधूड़ी के भाषण के समय कांग्रेस नेता के सुरेश आसन पर थे. उन्होंने बिधूड़ी की टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दिया है.

दानिश अली ने ओम बिरला से की जांच की मांग

इधर, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए गए आपत्तिजनक भाषण को लेकर सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा "मैं आपको लोकसभा में "चंद्रयान सफलता" पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं."

ओम बिरला को लिखा दानिश अली का पत्र

"मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले की जांच के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजें. चूंकि किसी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है, ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इसकी जांच का आदेश दें."
दानिश अली

राहुल गांधी मिले पहुंचे

कांग्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि राहुल गांधी दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. साथ में कांग्रेस ने लिखा

"कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे. और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे. रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.

बिधूड़ी के बयान पर विपक्ष हमलावर

विपक्ष के तमाम नेता इसकी आलोचना कर रहे हैं. TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "मर्यादा के रखवाले ओम बिड़ला, विश्नगुरू नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और साथ में गोदी मीडिया- कोई कार्यवाही?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"मुसलमानों के खिलाफ इतनी नफरत"- उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने भी बिधूड़ी की भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा "इस घृणित "माननीय" सांसद की जुबान से अपशब्द कितनी आसानी से निकल जाते हैं! मुसलमानों के खिलाफ नफरत को इस तरह मुख्यधारा में शामिल किया गया है जैसा पहले कभी नहीं हुआ. जो मुसलमान बीजेपी को अपनी पार्टी मानते हैं, वे इस घोर घृणा के स्तर के साथ कैसे रहते हैं?"

"मोदी जी क्या संसद में आपके साथ आतंकवादी बैठते हैं"- AAP सांसद ने पूछा सवाल

AAP सांसद संजय सिंह ने भी बिधूड़ी के बयान की आलोचना करते हुए कहा,

"मोदी जी क्या संसद में आपके साथ आतंकवादी बैठते हैं? क्या RSS में यही भाषा और संस्कार सिखाया जाता है? मैंने तो मणिपुर की हिंसा का मामला उठाया तो मुझे निलंबित कर दिया गया, दानिश अली के साथ गाली गलौज करने वाले इस सांसद पर क्या कार्यवाही होगी?"

"संघ-बीजेपी की वास्तविक सड़कछाप भाषा"- RJD का हमला

RJD ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, "बीजेपी सड़कछाप और आतंकवादियों को टिकट देकर सदन में ही नहीं लाई है, बल्कि संघ-बीजेपी की वास्तविक सड़कछाप भाषा, धर्मांध आचरण और साम्प्रदायिक सोच को भी सदन में ले आई है! नए सदन में अब यही भाजपाई रीत चलेगी, यह सत्तारूढ़ दल और उनके लंपट सांसदों ने स्पष्ट कर दिया है!"

कांग्रेस ने भी सवाल उठाते हुए कहा, "PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं. पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे."

"बीजेपी का अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है"- लालू यादव ने साधा निशाना

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है."

उन्होंने आगे कहा, "PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है. वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय और लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है"

रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण: मायावती

दानिश अली के खिलाफ सांसद बिधूड़ी की टिप्पणी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी आपत्ति जताई है. मायावती ने कहा

"दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि, स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है और वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी लेकिन पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण."
मायावती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT