advertisement
कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट अभी भी जारी है. एक तरफ रविवार को कांग्रेस के दो विधायकों के बीच रिजॉर्ट के अंदर मारपीट की खबर सामने आई है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. सभी विधायकों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी विधायक दल की बैठक में गैरहाजिर रहने वाले चार विधायकों को रविवार को नोटिस जारी कर उनसे सफाई मांगी है. चारों विधायकों से पूछा गया है कि दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं उनमें रमेश जारकीहोली, बी नागेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमाताहल्ली हैं. ये विधायक शुक्रवार को बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे.
कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम ने उस वक्त अजीबोगरीब मोड़ ले लिया जब कांग्रेस के विधायक जे एन गणेश की झड़प अपनी ही पार्टी के विधायक आनंद सिंह से हो गई.
कर्नाटक के होसपेट से विधायक आनंद सिंह और बल्लारी जिले के कम्पली विधानसभा क्षेत्र से विधायक जे एन गणेश के बीच अचानक किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और फिर हाथापाई. बताया जा रहा है कि हाथापाई में आनंद सिंह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि आनंद सिंह की ‘‘आंखें काली पड़ गई हैं. आनंद ने छाती में बेचैनी की शिकायत की थी, लेकिन अब वह ठीक हैं और वॉर्ड में हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की ओर से कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने की कथित कोशिशों की वजह से इन विधायकों को ईग्लटन रिजॉर्ट में रखा गया है. यहीं शनिवार देर रात पार्टी चल रही थी. पार्टी के बाद ही रविवार सुबह ये घटना हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, गणेश, कुछ नाराज कांग्रेस विधायकों के टच में है और बीजेपी में जाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ऑपरेशन लोटस के फेल होने का जिम्मेदार आनंद सिंह को ठहराया. इसके बाद दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई और गणेश ने आनंद के सिर पर बोतल मार दी. तुरंत आनंद को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. अभी तक हॉस्पिटल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
घटना पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'साफ है कि कांग्रेस के भीतर सब कुछ सही नहीं है. इससे ज्यादा और क्या सबूत की जरूरत होगी. ईग्लटन रिसोर्ट में कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई हो गई. एक विधायक भर्ती है. कितने वक्त तक कांग्रेस इन चीजों को नकारती रहेगी और बीजेपी पर आरोप लगाती रहेगी. जब पार्टी कमजोर होती है तो वो आरोप लगाती रहती है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jan 2019,04:56 PM IST