कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों के जनता दल (सेकुलर)-कांग्रेस गठबंधन से समर्थन वापस लेने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस-जेडीएस का आरोप है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
इसी बीच कांग्रेस के मुताबिक, उसके 5 विधायक गायब हैं. बीजेपी ने अपने विधायकों को तोड़-फोड़ से बचाने के लिए सभी 104 विधायकों को गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में रख दिया है.
इस राजनीतिक संकट को 'ऑपरेशन लोटस 3.0' नाम दिया गया है. बीजेपी कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश इससे पहले भी कर चुकी है. आइए, इस राजनीतिक संकट के सियासी समीकरण पर एक नजर डालते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)