advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Elections 2022) चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी पार्टी नेताओं से बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. प्रियंका की पार्टी के सलाहकार और रणनीति कमेटी के साथ बैठक हुई. इस बैठक में यूपी में आगामी चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों पर मंथन हुआ. साथ ही पार्टी की यूपी में होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव की कमान इस बार कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी के ही हाथों में है. पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात और उनमें जोश भरने का काम लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि जोन के हिसाब से कांग्रेस अपने चुनावी अभियान और कार्यक्रमों की शुरुआत करने जा रही है.
प्रियंका गांधी की इस मुलाकात का फोकस भी इसी यात्रा को लेकर है. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर रहीं हैं. बैठक में यात्राओं के रूट और जनता तक पहुंचाने वाले मुद्दों पर महासचिव ने सलाहकारों से राय ली. सलाहकार और रणनीति कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ प्रियंका गांधी की बैठक होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined